राजकीय बहुतकनीकी अंबाला शहर में सिविल इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया
( अम्बाला ज्योतिकण ) राजकीय बहुतकनीकी अंबाला शहर में सिविल इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें सिविल इंजीनियरिंग के विशेषज्ञ के तौर पे हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के जेई दलबीर सभरवाल जी उपस्थित रहे । उन्होंने `प्रॉस्पेक्टस ऑफ सिविल इंजीनियरिंग` टॉपिक के ऊपर विद्यार्थियों को बहुमूल्य जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सिविल इंजीनियरिंग के बिना हम समाज की कल्पना नहीं कर सकते । उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि भविष्य में उनके लिए क्या क्या विकल्प है । वह कॉन्ट्रैक्टर बनाकर एक सफल उद्यमी कैसे बन सकते है वो बताया । उन्होंने विद्यार्थियों को सिंचाई, पब्लिक हेल्थ , लोक निर्माण विभाग और अन्य विभागों की कार्यशैली बताई और समझाई । इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजीव सपरा जी ने बताया की सभी विद्यार्थी अगर इस दिशा में सोचे और स्वयं का कार्य आरंभ करने का प्रयास करे तो रोजगार की समस्याएं देश से दूर होने लगेगी। अवसर पर सिविल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी श्री रजनीश गर्ग जी , मोहित सैनी , विजेन्द्र कुमार , कीमती लाल , पम्मी देवी अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे ।