जन सेवा आरोग्य केंद्र एवं अग्रवाल समाज के तत्वधान से आज एक मेगा नि:शुल्क स्वस्थ्य जाँच शिविर एवं आँखों के ऑपरेशन के लिए स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन गांव मंडोर में किया गया
(अम्बाला ज्योतिकण ) जन सेवा आरोग्य केंद्र की नयी कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें नव निर्वाचित अध्यक्ष सतीश चावला के नेतृत्व में इस कैंप को लगाया गया जिसमें जनरल ओ.पी.डी के लिए डा. वी.के.शर्मा (सेवानिवृत डी.सी.एम.ओ.), हृदय रोग विशेषज्ञ डा.मनोज अग्रवाल, आखों के लिए डा.रजत माथुर एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा.अपूर्वा वालिया एबोट ने अपनी विशेष सेवाएं दी|इस कैंप के संयोजक मुकेश एबोट एवं तिलकराज अरोड़ा ने बताया के इस कैंप में लगभग 258 जरूरतमंद मरीजों ने स्वस्थ्य लाभ लिया जिसमें जनरल ओ.पी.डी., हृदय एवं प्रसूति रोग के 78 एवं आखों के 180 मरीज शामिल हैं| गौरतलब है के इनमें से 28 मरीजों की आखें मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पायी गयी जिनका ऑपरेशन लीलावती अस्पताल में नि:शुल्क करवाया जायेगा| कैंप में बी.पी. एवं ब्लड शुगर के टेस्ट भी नि:शुल्क किये गए एवं दवाईयां भी संस्था की तरफ से वितरित की गयी| लगभग 100 मरीजों को आँखों के चश्मे भी बांटे गए|
वार्ड न: 3 के पार्षद मनीष आनंद मन्नी ने इस कैंप में खास तोर पर शिरकत की और सस्था के उपस्थित 13 सदस्यों की इस पुण्य सेवा कार्य के लिए होंसला अफजाही की| संस्था की तरफ से संरक्षक नरेश अग्रवाल, अध्यक्ष सतीश चावला, सतीश कालड़ा, प्रो:एम.पी.गुप्ता, मुकेश एबोट, तिलकराज अरोड़ा, पी.सी.गुप्ता, राज कुमार अग्रवाल, चमन अग्रवाल, राकेश गुप्ता, नरेश चोपड़ा, किरण छिब्बर, अरविन्द कौशिक आदि ने अपनी सेवाएं दी| कैंप के प्रचार प्रसार के लिए अश्वनी अग्रवाल ने सेवा दी|अध्यक्ष सतीश चावला ने कहा के आगे भी नगर सेवा संघ अग्रसैन चौंक पर स्थित अपने कार्यालय में एवं गांव में इस तरह के कैंप लगाकर जरूरतमंद मरीजों की सेवा करते रहेंगे|