ज्योतिकण ब्यूरो : कांग्रेस के अध्यक्ष गुरु नगरी अमृतसर के सांसद रहे एवं पंजाब के पूर्व मंत्री एवं सोनिया गांधी परिवार के परिवारिक सदस्य नवजोत सिंह सिद्धू ने कल लुधियाना में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में अपने त्याग का परिचय दिया और राहुल गांधी की मौजूदगी में हजारों कांग्रेस वर्करों व कांग्रेस के मुख्यमंत्री सहित दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नवजोत सिंह सिद्धू ने दरियादिली स्पीच देकर वर्करों के दिल में तो जगह बना ही ली लेकिन उन तमाम गैर कांग्रेसी पार्टियों के नेताओं की बोलती बंद कर दी। यही नहीं जब नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी की मौजूदगी में कहा कि जो राहुल गांधी का फैसला होगा वो मेरे लिए इलाही आदेश होगा।
ऐसा कहकर ना केवल नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गांधी के दिल में उतर गए बल्कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, सुनील जाखड़, रवनीत बिट्टू, प्रताप बाजवा, संतोख चौधरी जैसे दिग्गज नेताओं की लकीर को राहुल के आगे छोटा कर दिया। और यह बता दिया कि नवजोत सिद्धू कुर्सी का भुखा नहीं बल्कि पंजाब से प्यार करता है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो अब राज वर्करों का होगा। यह कहकर भरा वर्करों का मैदान तालियों से गूंज उठा।
राहुल गांधी की स्पीच ने ना केवल राहुल गांधी को भावुक कर दिया बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू की चलती स्पीच में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को उठकर उन्हें गले लगाया जो दृश्य पूरा विश्व, सोशल मीडिया, इलैक्ट्रानिक्स मीडिया भी देख रहा था क्योंकि सब कुछ लाइव चल रहा था। सिद्धू का कद आज कांग्रेस में राहुल गांधी जैसा हो गया है। जिस वक्त सिद्ध राहुल गांधी को तू कहकर संबोधित कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि उनके अंदर राजीव गांधी बोल रहे हो क्योंकि उस तू शब्द में अपनापन नजर आ रहा था। आज पंजाब में ही नहीं देश की कांग्रेस में नवजोत सिद्धू का कद बढ़ गया है।
नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में एक त्याग की मूर्ति बन गया और जिन लोगों ने भी सिद्धू को सुना उन्हें यह पता चल गया कि सिद्धू से सच्चा व सिद्धू की तरह पंजाब की जनता से प्यार करने वाला शायद कांग्रेसी मिलना मुश्किल है। सिद्धू की 6 फरवरी दिन रविवार की स्पीच ने कांग्रेस लीडरों को पंजाब में बिखरी लकड़ियों का गट्ठा बना दिया जिसका आने वाले दिनों में कांग्रेस को पंजाब में ही नही ंदेश में फायदा होगा और जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं उन पांच राज्यों में भी सिद्धू की स्पीच का भारी फायदा होगा। कल राहुल गांधी की मौजूदगी में सिद्धू मैन आॅफ कांग्रस बन गए। और राहुल गांधी ने भी सिद्धू की तारीफ की, सिद्धू की सोच की तारीफ की। कांग्रेस इसी तरह आने वाले दिनों में मजबूत हो सकती है।