रिटायर्ड कर्नल की बेटी ने किया बड़ा खुलासा,महिला करती थी जाली आधार कार्ड के आधार पर ठग्गी !
जाली आधार कार्ड के आधार पर ठगियां करने वाली खुशबु नैब की पुलिस को शिकायत
सेवानिवृत्त कर्नल की बेटी ने की शिकायत
पंचकूला (ज्योतिकण न्यूज) सेवानिवृत्त कर्नल के बेटी श्री मति वीरेन्द्र संधू ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाये हैं कि खशबू नैब नामक एक महिला ने उसके पति के साथ कथित अवैध रिश्तों के चलते उसका घर उजाड़ दिया है तथा यह महिला अब विवशता वश अपने पिता के घर अपनी नाबालिग बच्ची को लेकर रहने पर मजबूर है।
वीरेन्द्र संधू का आरोप है कि खुशबु नैब नामक महिला मूल रूप से सहारनपुर की रहने वाली है।इसका वोटर कार्ड में एड्रेस व जन्म तिथियां गलत व बोगस है वोटर कार्ड में एड्रेस सहारनपुर का ही है। खुशबू नैब ने चंडीगढ़ 49 सी के एड्रेस मकान नम्बर 2019 वेरका एनक्लेव सैक्टर 49 सी के जाली एड्रेस पर आधार बनवा कई संस्थानों से हेरा फेरी व जालसाजी की हो सकती है। गौरतलब है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जाली एड्रेस पर आधार कार्ड नम्बर 385727016485 बनवाना संघीय अपराध की श्रेणी में आता है।आधार पर जन्म तिथि 3 दिसम्बर 1989 है।जबकि इसके वोटर कार्ड नम्बर NTA0541300 पर एड्रेस पुत्री अवबिन्द नैब ,मकान नम्बर 2 ए/185 धर्मी मंडी,खण्ड 1 नगर निगम सहारनपुर है।इसमें जन्मतिथि भी 3 दिसम्बर 1980 है वीरेंद्र संधू का कहना है कि खुशबु नामक महिला ने उसे मोहाली स्थित एक हस्पताल की नर्स बता कर फोन किया व उसके पति की बातें करके पैसे की डिमांड की। संधू का आरोप है कि यह एक फ्राड व बोगस महिला लेडी नटवरलाल है।
अगर पुलिस ने शिकंजा कसा व तथ्यों की कार्यवाही की तो इसके जाली आधार कार्ड व सारे कारनामे उजागर होंगे। ऐसी भी चर्चाये हैं कि पुलिस जांच में इस बोगस आधार कार्ड के आधार पर कई बैंकों से हुये बैंक लोन व फ्राडो के इलावा कई सिम खरीदने का मामला भी सामने आ सकता है। मामले की जाँच अमरावती चौंकी में हो रही है l जल्द आपको इस मामले से जड़ी अन्य अपडेट भी ज्योतिकण देता रहेगा l