कालका से चार बार विधायक रहे चंद्रमोहन ने गृह मंत्री को बताया ईमानदार व जमीन से जुड़ा नेता, गृह मंत्री अनिल विज ने चंद्रमोहन की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के दिए आदेश
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज): कालका से चार बार विधायक रहे हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के पूर्व कृषि मंत्री चौधरी भजन लाल के बड़े बेटे चंद्रमोन बीते मंगलवार पंचकूला जिला की समस्याओं को लेकर हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं निकाय मंत्री अनिल विज के अम्बाला छावनी स्थित निवास पर दस पार्षदों व 12 कांग्रेसी पदाधिकारियों के साथ अनिल विज को मिले। जहां अनिल विज ने पहले पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन का अपने निवास पर स्वागत किया बंद कमरे में बैठकर उनसे अहम चर्चा की और उसके बाद स्टाफ को आदेश दिए कि चंद्रमोहन की कुर्सी अनिल विज के साथ लगाई जाए और चंद्रमोहन के साथ आए डेलीगेशन से मुलाकात की। पहले चंद्रमोहन ने पंचकूला की समस्याएं बताई फिर पार्षदों ने अपनी बात रखी और हुक्का बार का मुद्दा भी गृह मंत्री के समक्ष उठाया और कहा कि छोटे बच्चे हुक्का बार के कारण पथभ्रमित हो रहे हैं। अनिल विज ने तुरंत चंद्रमोहन की तमाम शिकायतों को हल करने के आदेश जारी किए।
और उसके बाद तमाम पार्षदों से स्वयं चर्चा की। चंद्रमोहन ने अपने समर्थकों की मौजूदगी में कहा कि आज अनिल विज को मिलकर कुछ सीखा है। चंद्रमोहन ने अनिल विज की मौजूदगी में कहा कि ऐसा जमीनी नेता ईमानदार नेता उन्होंने लम्बे समय के बाद देखा है। उन्होंने कहा कि अनिल विज एक सक्षम और सशक्त गृह मंत्री हैं और पूरे हरियाणा में घुमते हैं लोग कहते हैं कि अनिल विज मौके पर ही जस्टिस देते हैं लेकिन आज देख लिया है। चंद्रमोहन ने गृह मंत्री अनिल विज द्वारा दिए सम्मान पर आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि चाहे सत्ता पक्ष के लोग हों या विपक्ष के। अनिल विज से सबको सीखना चाहिए। इस अवसर पर अनिल विज के निवास चंद्रमोहन ने मीडिया से बात की और कहा कि पंचकूला जिला की समस्याओं को लेकर अनिल विज जी से डेलीगेशन के रूप में मिलने आए थे और अनिल विज ने तुरंत उनके कार्यों पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में पूर्व चेयरमैन विजय बंसल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा, पूर्व नगर परिषद प्रधान रवीन्द्र रावल, हेमन्त किगंर राजनीतिक सलाहकार पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन, पार्षद सलीम खान, पार्षद संदीप सोही, पार्षद पंकज, पार्षद अक्षयदीप चोधरी, पार्षद उषा रानी, पार्षद गुरमेल कोर, पार्षद दयाल सिंह, पार्षद गोतम प्रशाद, पूर्व पार्षद रविकांत स्वामी, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहीं प्रियंका हुड्डा, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे ओम शुक्ला,अमन दत्त शर्मा जिला चेयरमेन कांग्रेस (लीगल डिपार्टमेंट),वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुषमा खन्ना, एनएसयूआई आरटीआई सेल राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल, दविंदर शर्मा बीडीसी मेंबर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अच्छरू राम,डॉ राम प्रशाद, गुरजटं सिंह, रबदीप चोधरी व प्रदीप बिश्नोई समेत अन्य मौजूद रहे।