गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा 25 लाख रुपए स्वर्णकार सभा की धर्मशाला के नवीनीकरण के लिए प्रदान किए !
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से उनके निवास स्थान शास्त्री कॉलोनी पर अंबाला छावनी सराफा बाजार के स्वर्णकार सभा के सदस्य मिलने के लिए पहुंचे उन्होंने गृह मंत्री अनिल विज से धर्मशाला नवीनीकरण के लिए आग्रह किया जिसके लिए विज ने धर्मशाला निर्माण हेतु अपने स्वेच्छिक कोष से 25 लाख देने की घोषणा की विज द्वारा की गई घोषणा पर स्वर्णकार सभा के सभी सदस्य ने उनका आभार व्यक्त किया इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वर्णकार सभा के प्रधान राकेश वर्मा , शीशपाल भोला , नरेश वर्मा , अनूप वर्मा , राकेश सोनी , अनूप वर्मा , लवली , रवि वर्मा आदि मौजूद रहे।बता दें कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सभी क्षेत्रों में करोड़ो रुपए के विकास कार्य करवाए हैं जिसमें गलियां , नालियां , स्ट्रीट लाइट , पानी सहित अन्य योजनाएं शामिल है इसके अलावा अनिल विज ने विधानसभा क्षेत्र में लगभग 130 धर्मशाला बनवाई है ताकि किसी भी समाज के निम्न वर्ग के मध्यम वर्ग के लोगों को किसी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम के लिए परेशान ना होना पड़े और उन पर कोई आर्थिक बोझ न पड़े।