पीएमओ सुखबीर ने दिए सिविल हस्पताल की ओपीडी खोलने के आदेश ज्योतिकण की खबर का 24 घंटे में हुआ असर

पीएमओ सुखबीर सिंह ने दिए सिविल हस्पताल की ओपीडी खोलने के आदेश सिविल हस्पताल के पीएमओ सुखबीर सिंह ने कहा कि नहीं पता था कि मरीज हो रहे हैं परेशान, तुरंत दिए डिप्टी पीएमओ पवनीश अग्रवाल को ओपीडी खोलने के आदेश, भारी संख्या में परेशान मरीज पहुंचे इलाज के लिए

अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज):

ज्योतिकण अखबार को लगातार मरीजों की शिकायतें मिल रही थी कि सिविल हस्पताल की ओपीडी कोरोना की दूसरी लहर में तकरीबन 90 दिन से बंद है जिसके कारण मरीज परेशान हो रहे है क्योंकि ओपीडी विंग में इएनटी, डीईआईसी, इको रुम, डैंटल विंग, स्त्री रोग व फिजियोथैरेपी रुम बंद पड़ा है और सिविल हस्पताल प्रशासन सरकार द्वारा सबकुछ खोले जाने के बाद भी सिविल हस्पताल की ओपीडी विंग को नहीं खोल रहा जिससे बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे जून की तपती गर्मी में परेशान हो रहे हैं और सिविल हस्पताल प्रशासन की गलती से हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की छवि खराब हो रही थी। ज्योतिकण टीम मौके पर पहुंची ओपीडी विंग पर ताला था और इस खबर को 28 जून के अंक में प्रमुखता से ज्योतिकण ने छापा और जानकारी के मुताबिक कल 5 बजे ही ज्योतिकण में छपी न्यूज पर संज्ञान लेते हुए सिविल हस्पताल के पीएमओ सुखबीर सिंह ने तुरंत डिप्टी सीएमओ पवनीश अग्रवाल को ओपीडी विंग खोलने के आदेश दिए।

आज सैंकड़ों मरीज अलग अलग विभागों में अपनी बीमारी का इलाज करवाने पहुंचे और स्वास्थ्य मंत्री को दुआएं देते नजर आए। इस बारे ज्योतिकण की पीएमओ सुखबीर से बात हुई। उन्होेंने कहा ओपीडी विंग क्यों नहीं खोला गया इसकी जांच होगी उन्हें इस बात का नहीं पता था कि फिजियोथैरेपी, डैंटल व इको रुम बंद पड़े हैं। सुखबीर सिंह ने ज्योतिकण के माध्यम से मरीजों को आई परेशानी के लिए खेद व्यक्त किया। और अब सिविल हस्पताल की ओपीडी खोल दी गई है।

× Chat with Us!