भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त नायब तहसीलदार की मुश्किलें बढ़ी, छावनी के डीएसपी ने जांच की तेज !

भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त छावनी के नायब तहसीलदार की मुश्किलें बढ़ी, छावनी के डीएसपी ने जांच की तेज

अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज):   भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त अम्बाला छावनी के नायब तहसीलदार बोध राज के खिलाफ हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर कांग्रेसी नेता ओंकार नाथी की शिकायत पर भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज हुआ था। नायब तहसीलदार बोध राज की आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती है। अम्बाला छावनी के डीएसपी रामकुमार ने शिकायतकर्त्ता ओंकार नाथी द्वारा एफआईआर की जांच में तेजी कर दी है और ओंकार नाथी को भी 18 जून को नायब तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार के तमाम सबूत पेश करने के लिए कहा गया है। जिस ढंग से गृह मंत्री अनिल विज के विधानसभा क्षेत्र में नायब तहसीलदार के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच में तेजी आई है आने वाले दिनों में बोध राज की गिरफ्तारी भी की जा सकती है। कांग्रेसी नेता ओंकार नाथी ने कहा कि भले ही वह कांग्रेसी हैं लेकिन अनिल विज हमेशा सच्चाई के साथ रहे हैं यही कारण है कि उनकी शिकायत पर तुरंत 5 लाख रुपए मांगने वाले नायब तहसीलदार पर मुकद्दमा दर्ज किया गया।
× Chat with Us!