रोटरी अम्बाला शहर ने सेवा भारती के 125 बच्चों को स्पोर्ट्स शूज किए वितरित 

रोटरी अम्बाला शहर ने सेवा भारती के 125 बच्चों को स्पोर्ट्स शूज किए वितरित 
अम्बाला (JYOTIKAN.COM) सेवा भारती हरियाणा रजि करनाल द्वारा प्रत्येक जिले व शहरों की वंचित व पिछड़ी बस्तियों में निशुल्क बाल संस्कार, कोचिंग केंद्र, सिलाई केंद्र, रूप सज्जा व स्वास्थ्य केंद्र चलाए जा रहे हैं। इसके तहत सेवा भारती अम्बाला शहर की ईकाई द्वारा मनमोहन नगर में चलाए जा रहे बाल संस्कार व कोचिंग केंद्र में रोटरी क्लब अम्बाला शहर द्वारा आज यहां के सभी 55 बच्चों को स्पोर्ट्स शूज़ वितरित किए गए। कल लक्ष्मी नगर व रामनगर डेहा बस्ती में पढ़ने वाले सभी 70 बच्चों को भी शूज़ वितरित किए जाएंगे। कड़ाके की इस सर्दी में रोटरी क्लब ने बच्चों की जरूरत को देखते हुए यह कार्य करने का निश्चय किया। रोटेरियन मुकेश सिंगल का योगदान व उपस्थिति सराहनीय रही। इस मौके पर सेवा भारती से शैलेश दीवान, भारत भूषण, रोटेरियन एच एस लांबा, स्कूल की अध्यापिकाएं रजनी, तमन्ना व मनतशा उपस्थित रहे ।
× Chat with Us!