देश-प्रदेश का हाल देखकर बेहाल हुई जनता,अब अंबाला में बनेगी कांग्रेस सरकार:मीना अग्रवाल

देश और प्रदेश का हाल देखकर बेहाल हुई जनता ! अब अंबाला में बनेगी कांग्रेस की सरकार – मीना अग्रवाल

बीजेपी की मंशा और चाल को समझ चुकी जनता – पवन अग्रवाल

अंबाला ( JYOTIKAN.COM ) अंबाला से कांग्रेस की मेयर पद की उम्मीदवार मीना अग्रवाल का चुनाव प्रचार अब पूरा जोर पकड़ चुका है। मीना अग्रवाल ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, खट्टरवारा समेत कई इलाको का दौरा किया । अपने दौरे के दौरान मीना अग्रवाल ने अपने अलावा वार्ड नंबर आठ से पार्षद पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी हरजीत सिंह के लिए भी मतदान की अपील की।

इस दौरान मीना अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी की राज में एक महिला के लिए घर तो दूर घर की रसोई चलाना भी मुश्किल हो गया है। एक महिला होने के नाते वे महिलाओं की इस पीड़ा को आसानी से समझ सकती है। उन्होंने कहा कि आज दाल, चीनी, गैस, सब्जी पहले से कईं गुणा महंगे दामों पर बिक रही है। लॉकडाउन की मार झेलने के बाद गरीब आदमी अभी पूरी तरह से संभला भी नहीं था कि अब बीजेपी सरकार ने उस पर महंगाई की मार डाल दी है। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के हाथ में देश और प्रदेश सौंपने के बाद हो रहे अत्याचार को देखकर अंबाला की जनता ये मन बना चुकी है कि वे अपने अंबाला को किसी भी हालत में बीजेपी के हाथ में नहीं देंगे। इसलिए अंबाला की जनता इस बार यहां कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को जिताने का मन बना चुकी है।

मीना अग्रवाल के पति और पूर्व पार्षद पवन अग्रवाल ने भी उनके पक्ष में सिंधावाला, दुर्गानगर, रत्नगढ़ समेत कई इलाकों में जनसभाएं की और लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान पवन अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी के राज में हर वर्ग परेशान है। किसान अपनी फसल के दाम की गारंटी को लेकर देश की राजधानी के बाहर कड़कड़ाती ठंड में धरना दे रहा है, लेकिन बीजेपी पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा। पवन अग्रवाल ने कहा कि आज हर इंसान किसी ना किसी रूप में किसान के साथ जुड़ा हुआ है। बीजेपी की मंशा अभी से साफ दिखाई दे रही है कि जो सब्जी किसी समय पर चार से 10 रुपये तक में बिका करती थी। वहीं, आज 50 से 60 रुपये तक में मिल रही है। इससे आम आदमी की रसोई का बजट भी पूरी तरह से बिगड़ चुका है। उन्होंने कहा कि किसी समय में प्रति व्यक्ति आय में नंबर वन रहने वाला हरियाणा आज बीजेपी के राज में बेरोजगारी में नंबर वन बन चुका है। इसलिए अंबाला की जनता अपने और शहर के विकास के लिए इस बार कांग्रेस को ही जीताने का काम करेगी। पूर्व विधायक जसबीर मल्लोर, पूर्व विधायक उम्मीदवार वेणु अग्रवाल, अमनदीप सिंह बराड़, किरण बाला जैन, सुमित कुमार, देवराज, जसबीर मल्लौर, तरुण चुघ, गुलशन शर्मा, विक्की चौहान, खुशबीर वालिया, हरिंदर शर्मा राजू, राजरानी, देवेंद्र बजाज, मलकियत सिंह, राघव विज, संजय राठी, मलकीत सिंह, रिंपी वत्स, रणधीर राणा, अशोक बरतिया, रवि लिडलान, काका प्रधान, पूर्ण सैनी, कुलदीप ठरवा, कुसुम राठौर, राजू गिल, विजय बलदेव नगर, कश्मीरी लाल, सतीश सैनी, अमित विकास, बलविंदर पुनिया, मौजूद थे।

बेटी और बहूओं ने भी संभाला मोर्चा

मीना अग्रवाल के चुनावी प्रचार में जहां उनके पति और पूर्व पार्षद पवन अग्रवाल लगातार दिन-रात एक किए हुए है। वहीं, अब उनकी बेटी रिचा अग्रवाल और पुत्रवधू सुगंधा अग्रवाल ने भी प्रचार का जिम्मा संभाल लिया है। मीना अग्रवाल के लिए चुनावी प्रचार करते हुए उनकी पुत्रवधू सुगंधा अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल और बेटी रिचा अग्रवाल ने 27 तारीख को कांग्रेस को वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के राज को अच्छे से समझ और देख चुकी है। इसलिए अब अंबाला की जनता यहां बदलाव चाहती है। खासतौर पर यूथ इस बार पूरी तरह से कांग्रेस के साथ है। इसलिए इस बार अंबाला के निगम में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।

× Chat with Us!