दिल्ली में कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर को देखते हुए राष्ट्रहित में किसान दिल्ली जाने व आंदोलन करने का फैसला टाल दें : अनिल विज
वीरेश शांडिल्य
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : कोई भी आंदोलन राष्टÑ की सुरक्षा व राष्टÑ की जनता के स्वास्थ्य से बड़ा नहीं हो सकता। इसलिए दिल्ली जाने वाले किसान व केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली में कोरोना महामारी की दूसरी खतरनाक लहर के बाद अपना आंदोलन राष्टÑहित में टाल दें। उपरोक्त शब्द ज्योतिकण से बातचीत करते हुए हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहे। उन्होंने कहा कि एक तो सर्दी है और सर्दी में कोरोना महामारी तेजी से बढ़ रही है इसलिए 132 करोड़ लोगों के हित में तमाम किसान यूनियन अपने आंदोलनों को कोरोना की दवाई आने तक टाल दें। अनिल विज ने कहा शांति से आंदोलन करना किसी का भी हक है लेकिन कोरोना जैसी कुदरती महामारी पर भी आंदोलन कर रहे किसान भाईयों को राष्टÑहित में सोचते हुए आंदोलन को वापिस कर कोरोना महामारी को रोकने में अहम भूमिका अदा करनी चाहिए। गृह मंत्री ने उम्मीद की है कि किसान इस महामारी के दौर में अपने आंदोलन को स्थगित करेंगे।