अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर असीम गोयल का बड़ा बयान
पत्रकारिता में दो तरह के लोग होते हैं एक सच्चाई बोलने वाले दूसरे दुकानदारी चलाने वाले
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : अम्बाला शहर के दूसरी बार भाजपा विधायक असीम गोयल ने रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पत्रकारिता में दो तरह के लोग होते हैं एक तो सच्चाई बोलने वाले और दूसरे दुकानदारी चलाने वाले और अर्णब सच्चाई बोलने वाले पत्रकार हैं जिसके कारण आज महाराष्टÑ सरकार की घिनौनी साजिश झेलनी पड़ रही है। और उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी अर्णब गोस्वामी के साथ है किसी भी कीमत पर उन्हें इस साजिश का शिकार नहीं होने दिया जाएगा। असीम गोयल ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इस पर प्रहार करने वाले कभी कामयाब नहीं हुए। इंदिरा गांधी जैसे प्रधानमंत्रियों ने भी एमरजैंसी लगाकर पत्रकारों पर पाबंधी लगाई और लोगों ने उस समय कांग्रेस पर ही पाबंधी लगा दी थी। उन्होंने कहा महाराष्ट्र के राज्यपाल को इस पर संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की सीबीआई जांच करवानी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। महाराष्ट्र सरकार की असलियत सबके सामने आनी चाहिए जो वह अपनी कमियां छुपाने के लिए लगातार मीडिया पर प्रहार कर रहे हैं।