गृह मंत्री अनिल विज बने विकास पुरुष,100 करोड़ से बनेगा ऐतिहासिक बैंक स्क्वायर

गृह मंत्री अनिल विज बने विकास पुरुष

विज ने शहीदी स्मारक के बाद छावनी क्षेत्र में विदेशों जैसे 100 करोड़ की लागत से बनने वाले बैंक स्क्वायर का नींव पत्थर रखा

अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) :

वीरेश शांडिल्य

एक के बाद एक ऐतिहासिक काम करवा कर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अब गब्बर की नही विकास पुरष की छवि बना चुके हैं लोगो को बतौर गृह मंत्री जस्टिस देकर हरियाणा की जनता में इंसाफ पुरुष की छवि भी बना चुके हैं। अनिल विज ने जहां अंबाला जिला को आधुनिक सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल दिया जिसकी छत के नीचे तमाम सुविधाएं हैं जो लोग बड़े-बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में महंगा इलाज करवाते थे अब वो इलाज बढ़िया व सस्ता छावनी के सरकारी हॉस्पिटल में अनिल विज के प्रयासों से मिल रहा है। देश की आजादी की लड़ाई सबसे पहले छावनी से शुरू हुई लेकिन किसी राजनीतिक पार्टी ने आजादी के बाद इस बात को याद नहीं रखा और अनिल विज ने करोड़ो की लागत से कई एकड़ में शहीदी स्मारक बना कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी और अपने आपको भारत माँ का सच्चा सपूत बनाया। विकास की गंगा छावनी में निरतंर बह रही है और छावनी के नही देश के लोग छावनी आकर इस गंगा में स्नान करेंगे।

लगातार विकास के काम जारी हैं उसी कड़ी में कल गृह मंत्री अनिल विज ने छावनी को विदेशों जैसा रुतबा दिया और 100 करोड़ की लागत से बैंक स्क्वायर का उद्धघाटन किया ये अंबाला का हिस्टोरीकल बैंक सक्वार होगा जिसमें बैंक एक छत के नीचे आफिस,कैफे, होटल तो होंगे ही बल्कि इस बैंक स्क्वायर में हैलीपेड बना कर विज ने अपना विजन हरियाणा को नही पूरे देश को देने का काम किया। यह हरियाणा की पहली ऐसी बिल्डिंग होगी जो ग्रिन बिल्डिंग है जो बैंक स्क्वायर का निर्माण किया जा रहा है वह पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दृष्टि से बनाया जा रहा है और अनिल विज ने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि इस क्क्वायर बैंक का उद्घाटन पीएम मोदी से करवाया जाए।

 

× Chat with Us!