पानीपत के नगर निगम आयुक्त को सस्पेंड करने पर गृह एवं स्थानीय निकाय मंत्री विज बोले- जो ठीक ढंग से काम नहीं करेगा वह घर बैठेगा
गृहमंत्री विज बोले – राहुल गाँधी कम अक्ल के है उनकी पार्टी के लोग उन्हें पूरी बात नहीं बताते
ज्योतिकण डेस्क (शिवरंजन) : हरियाणा के गृह एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने ज्योतिकण से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि उन्होने हरियाणा के सभी निगमों से टैक्स कलेक्शन रिपोर्ट मंगवाई थी और पानीपत की रिपोर्ट देखकर वह हैरान रह गये क्योंकि 139 करोड़ जो टैक्स एकत्रित होना था वह सिर्फ 9 करोड़ रूपए हुआ l अनिल विज ने कहा ऐसे विकास नहीं हो सकता l उन्होंने कहा वह सरकार से भारी बजट पास करवाकर मांगकर तनख्वाह कर्मचारियों के लिए लाते है और कर्मचारियों को जब से वह मंत्री बने है एक बार भी तनख्वाह के लिए धरना नहीं देना पड़ा और हर महीने तनख्वाह दी जाती है l वहीं पानीपत के नगर आयुक्त को सस्पेंड करने पर विज बोले उन्हें काम करने के लिए लगाया जाता है और वह अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रहे थे इसलिए उन्होंने नगर निगम आयुक्त को सस्पेंड करने के आदेश दिए है l
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के ट्वीट कि लोग भूखमरी से मर रहे है और अनाज की भंडार सरकार के पास भरे हुए है व देश मोदी मेड डिजास्टर को खेल रहा है इस पर तंज कसते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने अपने अदाज में कहा कि किसी को गिलास आधा खाली नजर आता है किसी को आधा भरा हुआ और जबसे राहुल गाँधी एवं पार्टी के हाथ से सत्ता गई है इनको तो सिर्फ सब खाली-खाली नजर आता है l विज ने कहा मोदी के नेतृत्व में अनाज वितरण का कार्य बेहतरीन ढंग से हो रहा है और वन राशन कार्ड-वन नेशन का भी बेहद फायदा हुआ है और जिससे मजदूरों को बेहद फायदा हुआ है l वह आज कहीं भी देश में राशन ले सकते है l उन्होंने कहा मोदी सरकार दिन-प्रतिदिन व्यवस्था बेहतर बना रही है पर राहुल गांधी कम अक्ल है और उनकी पार्टी के लोग पूरी बात उनको बताते नहीं है l