इनैलो फिर हो रही है मजबूती से खड़ी, ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व में भाजपा नेता श्याम सिंह राणा इनैलो में शामिल
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : हरियाणा के पूर्व सीपीएस और भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बरौदा उपचुनाव के दौरान भाजपा को झटका देते हुए आज पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला व हरियाणा सरकार में पूर्व विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में इनैलो में शामिल हुए। श्याम सिंह राणा ने कहा कि उन्होंने बहुत सोच कर फैसला लिया आज इनैलो से बड़ी मजबूत व जुबान की पार्टी कोई नहीं है और आज अभय चौटाला के नेतृत्व में खुलेआम सड़कों पर इनैलो किसानों की लड़ाई लड़ रही है। श्याम सिंह राणा का इनैलो में शामिल होने पर ओम प्रकाश चौटाला ने स्वागत किया और कहा कि राणा को उनके कद के मुताबिक पार्टी सम्मान मिलेगा।