लोगों ने रेलवे रोड़ अम्बाला शहर की सड़क को बनाया र्पाकिंग जोन !

रेलवे रोड़ अम्बाला शहर की सड़क को बना दिया है र्पाकिंग जोन

अम्बाला (ज्योतिकण डेस्क) : अम्बाला शहर के रेलवे रोड़ की सड़क को बाहर से आने वाले लोगों ने पार्किंग जोन बना दिया है। जिससे रेलवे रोड़ के दुकानदार बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। आज जब ज्योतिकण की टीम ने रेलवे रोड़ पर पहुंचकर दुकानदारों से बातचीत की तो दुकानदारों ने बताया कि सड़कों पर वाहन खड़े रहने से और आने जाने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। और यहां तक कि हमारी दुकानों पर आने वाले ग्राहक भी इस समस्या का शिकार होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिनों पहले तो यहां एक फायर ब्रिगेड़ और उससे पहले एक एंबुलैंस भी इस समस्या का शिकार हो चुकी है। और जब ज्योतिकण की टीम ने उनसे और जानकारी ली तो उस जानकारी में उन्होंने बताया कि बड़े से लेकर छोटे अधिकारी तक हम सब को मिल चुके हैं। पुलिस अधीक्षक अम्बाला, एसएचओ टैÑफिक, एसएचओ सिटी और यहां तक कि हमारी साथ लगती पुलिस पोस्ट के इंचार्ज को भी इस बारे में बता चुके हैं और कंपलेट दे चुके हैं। पर आज तक ना तो कोई अधिकारी आया और ना ही कोई प्रशासन का आदमी आया जो हमारी इस समस्या का समाधान कर सके। उन्होंने यह भी बताया कि हम इसकी कंपलेट सीएम विंडो पर भी दे चुके हैं पर वहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिर में दुकानदारों ने यह कहा कि हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि इस समस्या का जल्द ही समाधान हो ताकि न तो हमें कोई परेशानी हो और ना ही आने जाने वाले लोगों को।

× Chat with Us!