अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज): गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार वार हीरोज स्टेडियम अम्बाला छावनी में फीफा से अप्रूवड बनाए जा रहें अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल खेल स्टेडियम का दौरा करते हुए बारीकी से निरीक्षण किया। हर कार्य की उन्होंने बारीकी से उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होनें उपायुक्त विक्रम सिंह को निर्देश दिए की यहां पर चल रहें फुटबाल खेल स्टेडियम व ऑल वैदर स्वीमिंग पूल के निर्माण कार्य से सम्बधिंत जो एजेसी या विभाग इस कार्य को कर रही हैं उसकी कार्य से सम्बधिंत टाईम लाईन निश्चित करवाएं, किस कार्य को किस दिन, किस तिथि को पूरा कर लिया जाएगा। यह उसमें स्पष्ट होना चाहिए। यदि उसके बाद कार्य में ढिलाई या देरी हुई तो सम्बधिंत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गृह मंत्री ने निरीक्षण के दौरान फुटबाल खेल स्टेडियम व ऑल वैदर स्वींमिग पूल के निर्माण कार्य का मौका स्थल पर जाकर बारीकी से निरीक्षण करते हुए कार्य की वास्तविकता जानी। उन्होनें पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अम्बाला छावनी के लिए यह सौभाग्य की बात है कि यहां पर अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल खेल स्टेडियम व ऑल वैदर स्वीमिंग पूल का निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। चल रहें निर्माण कार्यो को लेकर उन्होनें आज उपायुक्त विक्रम सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ यहां का दौरा किया हैं। कौन-कौन से कार्य में यदि कोई कमी रह गई है तो उसे जल्द दूर करने का काम किया जाएगा।
इस अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल खेल स्टेडियम में दूसरे राज्यों से खिलाड़ी यहां पर आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें। विदेशों से भी यहां पर खिलाड़ी आऐगें जोकि बड़े गर्व की बात हैं कि अम्बाला छावनी में फीफा से अप्रूवड अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल खेल स्टेडियम यहां पर बनाया जा रहा हैं। गृह मंत्री ने इस मौके पर यह भी बताया कि सभी कार्यो में तेजी लाए जा सकें इसके लिए उपायुक्त को निर्देश देते हुए सम्बधिंत विभाग व एजेन्सियों के प्रतिनिधियों को टाईम लाईन बनाने के निर्देश दिए गए हैं कि कौन सा काम कब हो सकेगा। गृह मंत्री ने बताया कि 115 करोड़ रूपए की लागत से यहां पर अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल खेल स्टेडियम व 30 करोड़ रूपए की लागत से आॅल वैदर स्वीमिंग पूल का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि 12 जुलाई को 12 बजे डायल 112 जोकि पुलिस विभाग की महत्वकांक्षी योजना हैं। पंचकूला में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस योजना का शुभारम्भ करेगें। उन्होनें बताया कि लगभग डायल 112 से सुज्जित लगभग 600 गाडि?ां तैयार की गई है, जोकि वायरलैस व जीपीएस से युक्त हैं। यह गाडि?ां कॉल सैन्टर से जुड़ी हुई हैं। इसमें सारी सुविधाएं होगी। प्रदेश के हर थाने में दो-दो गाडि?ों को मुहैया करवाया जाएगा। 15 मिन्ट के अन्दर जहां पर भी कोई घटना सम्बधिंत सूचना होगी वहां पर पुलिस पहुंच सकेगी। बकायदा जहां पर क्राईम हुआ हैं वहां पर इस गाड़ी के माध्यम से वीडियोग्राफी की भी प्रावधान किया गया हैं। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ती है तो फायर ब्रिगेड व एम्बूलेंस को भी इससे जोड़ने का काम किया जाएगा।