डीएवी (मुरलीधर) सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में मैंगो डे मनाया गया

मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल मे आज कक्षा तीसरी व चौथी के छात्रों के लिए मैंगो डे मनाया गया सभी छात्र मैंगो के रंग को ध्यान मे रखते हुए पीली वेशभूषा में विद्यालय मे आये मैंगो डे मनाने का ध्येय छात्रों को फलों के राजा आम व अन्य फलो की भी गुणवत्ता दर्शाना था फल हमारे आहार में कितने आवश्यक है। सभी फलों का अपना-अपना महत्व होता है सभी बच्चे अपने टिफ़िन मे मैंगो और मैंगो से बनी खाद्य वस्तुएं ले कर आये। छात्रों ने इन खाद्य वस्तुओं को खाकर जी भर आनंद उठाया। कुछ छात्रों ने मैंगो पर कविता पाठ उच्चारित किये, कुछ छात्रों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किये। सभी छात्र अति उत्साहित नजर आये व उन्होंने इस दिन का काफी आनंद उठाया

छात्रों द्वारा मैंगो ग्राउंड में लिखा गया जिसमें छात्रों ने बैठकर मैंगो के अलग अलग अक्षर बनाकर मैंगो लिखा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व (ए. आर. ओ) डॉ आर आर सूरी ने छात्रों की इस गतिविधि को अत्यंत सराहा व फलों का हमारे जीवन मे क्या महत्व है व फल हमारी पोषक शक्ति को कैसे पूरा करते है बताया व दिन मे अवश्य फल खाने के लिए प्रेरित किया कि यदि छात्र अपने शरीर की नीव मजबूत करेंगे तभी वे एक हष्ट-पुष्ट व्यक्ति के रूप में विकसित होंगे। ये गतिविधि कक्षा तीसरी व चौथी के कोऑर्डिनेटर श्रीमती वंदना के निर्देशन मे व अध्यापिकाओं मंजू, कविता, रजनी व रोमिया की सहायता से सफल हुई।  

× Chat with Us!