जालंधर के भोगपुर स्थित एक गुरुद्वारा साहिब में खूनी झड़प होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, गुरुद्वारा साहिब का हैड ग्रंथी बदले जाने पर 2 गुटों में टकराव हो गया। इस पूरे मामले को वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस घटना में 2 गुटों में जमकर डंडे, लात-घूसे चले, यहां तक कि कईयों की पगड़ियां उतार केश की बेअदबी भी की। आरोप यह भी है कि हैड ग्रंथी को अभी तक वेतन नहीं मिला, जिसके बाद उक्त मामला गर्मा गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है, जो सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाल रही है।