अम्बाला पुलिस अब ऐसे वाहनों पर विशेष नजर रखेगी, जिन पर नम्बर नहीं होगा। बिना नम्बर प्लेट के दोपहिया वाहन चालक पुलिस के रडार पर होंगे। ऐसे वाहनों से अपराधिक वारदाते होती है। पुलिस ने यह कदम छीनाझपटी की वारदातों पर रोक लगाने और वाहन चोरी को रोकने के लिए उठाया है। अपराधी बिना नम्बर प्लेट या चोरी के दो पहिया के वाहन का प्रयोग कर वारदात को अंजाम देकर साफ निकल जाते है। इसके लिए एस0पी0 जशनदीप सिहँ रंधावा ने यातायात पुलिस के साथ-साथ पुलिस थाना व चैकी प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं वे समय व स्थान बदल-बदल कर चैकिंग अभियान चलाएँ, ताकि अपराधिक वारदातों पर अंकुश लग सके। यातायात निययों का सख्ती से करवाएँ पालन। पुुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा ने कहा कि अपरािधक किस्म के लोग
बिना नम्बर प्लेट, अधूरी नम्बर प्लेट, बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट या चोरी के दो पहिया वाहन का इस्तेमाल करते है। जिनको बाद में ट्रेस करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए सभी पर्यवेक्षण अधिकारी व थाना प्रभारियों को आदेश दिए है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात के नियमों की पालना सख्ती से कराएँ। उन्होंने कहा कि चैकिंग के दौरान यातायात के नियमों की उल्लघंना करने वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यातायात के नियमों की पालना करें तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। वाहन चालक अपने वाहनों के कागजात पूरें रखें तथा यातायात के नियमों की पालन करके खुद व दूसरों को भी सुरक्षित रखें। यातायात नियम आमजन की सुरक्षा के लिए है। इन नियमों को बोझ ना समझें। अभिभावक अपने बच्चों को बचपन से ही यातायात के नियमों के बारे में शिक्षित करें ताकि युवाओं का भविष्य बेहतर बनें ना कि किसी का जीवन सड़क पर ही सिमट जाए।