CM व निर्मल सिंह की फोटो पर आशीष तायल क्या प्रतिक्रिया करते है

आज सारे भाजपा कार्यकर्ता पूछ रहे हैं कि निर्मल सिंह से ये खास प्यारा वाला रिश्ता क्या कहलाता है?’

अंबाला। (ज्योतिकण): हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री एवं वर्तमान बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज अखबार वालों के बारे में कहते हैं ‘‘जिसमें धार नहीं वह अखबार नहीं’’ और ज्योतिकण अखबार पैदा ही धार लेकर हुआ है और खुलकर लिखता है अगर कोई ज्योतिकण अखबार के बारे में भी साक्ष्यों के आधार पर ब्यान जारी करेगा ज्योतिकण अपने खिलाफ भी खबर लिखने को तैयार है।

झूठे मुकदमें व जांच करने वाले पुलिस अधिकारी बर्खास्त होने चाहिए

सांसद कार्तिकेय शर्मा से मिले एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य

आज अंबाला छावनी में भाजपा के कोषाध्यक्ष पद से हटाए गए आशीष तायल के कुछ समर्थकों ने पोस्ट डाली कि ‘‘भाजपा कार्यकर्ताओं को असली ठेस तब पहुंचती है जब मंत्री अनिल विज निर्मल सिंह से झप्पियां डालते हैं ठेस तब लगती है जब असीम गोयल के धूर विरोधी वीरेश शांडिल्य को साथ बिठाकर चाय पिलाते हैं ठेस तब भी लगी थी जब अनिल विज ने लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी वरूण चौधरी, चित्रा सरवारा और परविंदर परी के साथ भाजपा दफ्तर के बाहर चाय पार्टी की थी।

आज सारे भाजपा कार्यकर्ता पूछ रहे हैं कि निर्मल सिंह से ये खास प्यारा वाला रिश्ता क्या कहलाता है?’’ किसी परविंदर नाम के व्यक्ति ने यह पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली, हालांकि परविंदर ने अपने विचारों को प्रगट किया लेकिन उन्होंने अपने विचार बिना होमवर्क के रख दिए, अधूरे रख दिए और भाजपा को ही बदनाम करने की आशीष तायल के लोगों ने साजिश रच दी

क्योंकि निर्मल सिंह के साथ अनिल विज की फोटो क्या रिश्ता कहलाती है इस बारे तो अनिल विज ही बताएंगे लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद निर्मल सिंह की सीट पर जाकर विधानसभा में उन्हें गले लगाया था और खूब हंसते हुए गले लगाया तो आशीष तायल के समर्थक पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी से इस फोटो बारे पूछे सिर्फ अपनी झेप मिटाने के लिए या सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ लिखना है

उसका मतलब क्या होगा इससे कोई वास्ता नहीं। आशीष तायल मुख्यमंत्री नायब सैनी के नजदीकी है। पहले आशीष तायल व उसके समर्थक अपने मुख्यमंत्री की फोटो विपक्ष के एमएलए के साथ गले मिलकर जो नजर आ रही है उस पर कोई प्रतिक्रिया जारी करें ज्योतिकण इसे प्रमुखता से छापेगा और इससे यह भी संदेश जाएगा की आशीष तायल व उसके साथियों में मुख्यमंत्री की फोटो पर प्रतिक्रिया करने का कितना हौंसला है। और मुख्यमंत्री नायब सैनी की फोटो निर्मल सिंह के साथ गले लगकर होना एक बड़ा संदेश देती है

शायद इस संदेश को दिलेरी रखते हुए आशीष तायल व उसके समर्थक जरूर बताएंगे और वीरेश शांडिल्य को अनिल विज के साथ चाय पिलाने की फोटो पर वीरेश शांडिल्य का दो टूक संदेश है कि मेरी चर्चा करने पर धन्यवाद। जब आपके दूध के दांत भी नहीं टूटे होंगे जब 1990 में मैंने अनिल विज को पहले चुनाव में उनके मित्र के रूप में मदद की थी और मुख्यमंत्री नायब सैनी भी उनके मित्र हैं और इसलिए भाजपा के वफादार कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का इस्तेमाल भाजपा को बदनाम करने के लिए नहीं करना चाहिए

और अनिल विज वीरेश शांडिल्य के लिए भगवान राम जितना रूतबा रखते हैं। मैं उम्मीद करता हूं आशीष तायल व उसके समर्थक निर्मल सिंह की मुख्यमंत्री के साथ फोटो पर जरूर प्रतिक्रिया करेंगे और ज्योतिकण अखबार को भी अपना ब्यान भेजेंगे और ज्योतिकण अखबार उनकी बात खुलकर छापेगा।

What does Ashish Tayal react to the photo of CM and Nirmal Singh?
What does Ashish Tayal react to the photo of CM and Nirmal Singh?
What does Ashish Tayal react to the photo of CM and Nirmal Singh?
What does Ashish Tayal react to the photo of CM and Nirmal Singh?