मेयर शैलजा संदीप सचदेवा शुक्रवार को करेंगी नवनिर्मित कार्यालय में प्रवेश

मेयर शैलजा संदीप सचदेवा शुक्रवार को करेंगी नवनिर्मित कार्यालय में प्रवेश: अंबाला नगर के सभी नागरिकों को आमंत्रण – “यह कार्यालय आपका है, अंबाला परिवार का है”

जसबीर सिंह व बी बिंद्रा तथा मदन लाल नगर परिषद में सदस्य मनोनीत

स्कूल में प्रिंसिपल की चाकू मारकर हत्या: 2 छात्रों ने घटना को दिया अंजाम

अंबाला नगर निगम की मेयर श्रीमती शैलजा संदीप सचदेवा शुक्रवार को अपने नवनिर्मित मेयर कार्यालय में विधिवत प्रवेश करेंगी। यह पहला अवसर होगा जब वे कार्यालय के नए स्वरूप में औपचारिक रूप से कार्यभार संभालेंगी। यह ऐतिहासिक क्षण उनके कार्यकाल के एक नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है।

इस विशेष अवसर पर मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने समस्त अंबाला नगरवासियों को आमंत्रित करते हुए एक भावनात्मक वीडियो संदेश जारी किया है। अपने संदेश में उन्होंने कहा:

“अंबाला की मेयर नहीं, आपकी बहू, बेटी, बहन बनकर आप सबसे निवेदन करती हूँ कि कल शुक्रवार को मेरे नए कार्यालय का उद्घाटन है। यह कार्यालय सिर्फ मेयर का नहीं, बल्कि पूरे अंबाला परिवार का है। कृपया आप सभी पधारें और हमें अपना आशीर्वाद दें।”

कार्यक्रम का विवरण:
📍 स्थान: मेयर कार्यालय, अंबाला नगर निगम परिसर
🗓️ तारीख: शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
🕘 समय: प्रातः 9:30 बजे

गौरतलब है कि मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने पदभार ग्रहण करते ही अंबाला नगर की सबसे बड़ी समस्या — बरसात के समय जलभराव — को प्राथमिकता के साथ सुलझाना शुरू किया। उनके नेतृत्व में जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु चलाए गए अभियान को नगरवासियों से भरपूर सराहना मिली है।

सचदेवा दंपति के प्रयासों से कई जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी समाधान की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुआ है, जिसकी चर्चा अब शहर की हर गली, हर चौक और हर परिवार तक पहुँच चुकी है। विपक्षी नेताओं सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मेयर के इन कार्यों की खुले मंचों से प्रशंसा कर चुके हैं।

यह कार्यालय प्रवेश समारोह केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि अंबाला शहर के लिए विश्वास और भागीदारी का प्रतीक है। नगर निगम प्रशासन द्वारा समस्त नागरिकों, गणमान्य अतिथियों, सामाजिक संस्थाओं और मीडिया प्रतिनिधियों को इस समारोह में सादर आमंत्रित किया गया है।