भूमाफिया का नेशनल हाईवे की सरकारी पुली पर कब्जा

भूमाफिया का नेशनल हाईवे की सरकारी पुली पर कब्जा: दुख इस बात का है कि अखबार वालों को तो यह खबरें मिल जाती है यह जानकारियां मिल जाती है लेकिन हरियाणा सरकार का सीआईडी विभाग व सीएम फ्लाइंग इन भूमाफियों के खिलाफ सख्त क्यों नहीं है जबकि सीआईडी विभाग सरकार की आंख, कान, नाक होता है’’

अंबाला। (ज्योतिकण): हरियाणा सरकार करप्शन जीरो टॉलरेंस की बात करती है लेकिन अंबाला शहर में बाढ़ ही खेत को खा रही है, रक्षक ही भक्षक बने हुए हैं।

कारगिल के तमाम शहीदों के परिजनों को गैस एजेंसी व पेट्रोल पंप दिए जाएं

असीम गोयल का विकास देख लोग रो रहे और दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे

प्रशासनिक अधिकारी भूमाफियों से मिल कर उनकी जेबें गरम कर सरकारी पुलियों पर ही मिट्टी डलवाकर कब्जा करवा रहे हैं और न तो सीएम फ्लाइंग को भूमाफियों के अंबाला शहर में अवैध निर्माण नजर आते हैं न ही यह अवैध निर्माण अंबाला शहर नगर निगम को न यह अवैध निर्माण डीटीपी को नजर आ रहे हैं और नेशनल हाईवे सहित इरिगेशन विभाग भी सरकारी संपत्तियों पर भूमाफियों का कब्जा करवा रहा है

जल्द ही अंबाला शहर में भूमाफिया प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर जो खेल खेल रहे हैं जल्द ही उनको बेनकाब किया जाएगा और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ अंबाला शहर के कुछ नेता व नेताओं के चमचे भी हाईवे पर चल रहे अवैध निर्माण व सरकारी पुलियों पर कब्जा करवाने में अव्वल भूमिका अदा कर रहे हैं।

जल्द ही अंबाला शहर में कहां कहां भूमाफिया प्रशासनिक अधिकारियों से मिलीभगत कर और लाखों रूपए अधिकारियों की जेब में डाल जो सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे हैं उन्हें बेनकाब किया जाएगा लेकिन दुख इस बात का है कि अखबार वालों को तो यह खबरें मिल जाती है यह जानकारियां मिल जाती है लेकिन हरियाणा सरकार का सीआईडी विभाग व सीएम फ्लाइंग इन भूमाफियों के खिलाफ सख्त क्यों नहीं है जबकि सीआईडी विभाग सरकार की आंख, कान, नाक होता है।