सिंचाई विभाग ने कहा कि सरकारी पुली पर जग्गी प्रॉपर्टी डीलर का अवैध कब्जा

सिंचाई विभाग ने कहा कि सरकारी पुली पर जग्गी प्रॉपर्टी डीलर का अवैध कब्जा: इरिगेशन विभाग के एसई, एक्सियन और एसडीओ ने भूमाफियों पर कसा शिकंजा, जग्गी सिटी सेंटर व जग्गी प्रॉपर्टी डीलर के मालिक हरदीप सिंह जग्गी अमृतसर दिल्ली रोड पर कई एकड़ में माईनिंग अधिकारियों को लाखों देकर डाल रहा है अवैध मिट्टी

अब अमृतसर दिल्ली हाईवे पर मंजी साहिब गुरूद्वारा के जीटी रोड के सामने न केवल करोड़ों की माईनिंग अधिकारियों से मिलकर अवैध मिट्टी डाल चुका है वहीं एनएच के अधिकारियों को मोटी रकम देकर जग्गी सिटी सेंटर के मालिक सरबजोत जग्गी ने अंबाला में यह संदेश दे दिया कि यहां भूमाफियों का ही राज चलेगा

सांसद कार्तिकेय शर्मा से मिले एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य

भाजपा में शामिल होने के बाद गिल्को के मालिक के घर विजिलेंस की रेड

सिंचाई विभाग ने कहा कि सरकारी पुली पर जग्गी प्रॉपर्टी डीलर का अवैध कब्जा
सिंचाई विभाग ने कहा कि सरकारी पुली पर जग्गी प्रॉपर्टी डीलर का अवैध कब्जा

अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर में भूमाफियों ने चारों तरफ से कब्जा जमा लिया है और भूमाफियों को संरक्षण अंबाला में खुले आम अधिकारी दे रहे हैं उनमें चाहे डीटीपी विभाग के अधिकारी हों या फिर तहसीलदार या फिर नगर निगम के छोटे बड़े अधिकारी सभी अंबाला शहर में भूमाफियों को हवा दे रहे हैं यही नहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की भी छवि नेशनल हाईवे के अधिकारी खराब कर रहे हैं और नेशनल हाईवे के अधिकारी भी भूमाफियों को खुले आम अंबाला शहर में भूमाफियों को अपने निजी हितों को संवारते हुए संरक्षण दे रहे हैं

और अंबाला शहर के जग्गी सिटी सेंटर के मालिक सरबजोत जग्गी व जग्गी प्रॉपर्टी डीलर के मालिक हरदीप सिंह जग्गी तो खुले आम कह रहा है कि अधिकारियों को उनको हिस्सा भेजा जाता है और खुले आम दिल्ली रोड पर कई एकड़ मे हरदीप सिंह जग्गी व उसका बेटा सरबजोत जग्गी माईनिंग अधिकारियों को मोटी रकम देकर कई एकड़ों में अवैध मिट्टी डाल रहा है और पुख्ता जानकारी के मुताबिक करोड़ों रूपए की मिट्टी डाली जा चुकी है और डीटीपी रोहित चौहान के साथ साजिश कर कई एकड़ों में अवैध सड़कें बनाने की तैयारी चल रही है

आम व गरीब आदमी के छोटे से अवैध निर्माणों पर पीला पंजा चला दिया जाता है लेकिन अंबाला शहर में जग्गी प्रॉपर्टी डीलर के मालिक हरदीप सिंह जग्गी व उसके बेटे सरबजोत को न तो नायब सैनी सरकार का कोई भय है और न ही अधिकारियों को विजीलेंस विभाग या सीएम फ्लाइंग का कोई डर है यही कारण है कि जग्गी प्रॉपर्टी डीलर ने नारायणगढ़ रोड पर अवैध शोरूम काटने के बाद अब अमृतसर दिल्ली हाईवे पर मंजी साहिब गुरूद्वारा के जीटी रोड के सामने न केवल करोड़ों की माईनिंग अधिकारियों से मिलकर अवैध मिट्टी डाल चुका है

वहीं एनएच के अधिकारियों को मोटी रकम देकर जग्गी सिटी सेंटर के मालिक सरबजोत जग्गी ने अंबाला में यह संदेश दे दिया कि यहां भूमाफियों का ही राज चलेगा। इसी बीच ज्योतिकण ने बीते कल शुक्रवार को खबर लगाई थी कि जग्गी सिटी सेंटर ने इरिगेशन विभाग की पुली पर कब्जा करते हुए खुले आम मिट्टी डाल दी और इरिगेशन की पुली पर कब्जा कर लिया इस बारे जब इरिगेशन विभाग के एसई, एक्सियन व एसडीओ से ज्योतिकण ने पूछा कि उन्होंने इरिगेशन की पुली पर अवैध कब्जा करने वाले जग्गी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ क्या एक्शन लिया तो इस पर इरिगेशन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की कि जग्गी प्रॉपर्टी डीलर ने इरिगेशन विभाग की पुली पर कब्जा किया है

जिसको तुरंत रोक दिया गया और जग्गी प्रॉपर्टी डीलर ने सरकार की जगह पर कब्जा करने की जो साजिश रची उसे अब बख्शा नहीं जाएगा वहीं विभाग के एक्सियन संदीप ने कहा कि जग्गी प्रॉपर्टी डीलर ने पहले भी इरिगेशन की पुली पर कब्जा करने की साजिश रची थी जिस पर विभाग ने तुरंत एक्शन लिया था लेकिन बड़ी बात यह है कि इरिगेशन विभाग ने जब यह मान लिया है कि जग्गी प्रॉपर्टी डीलर ने इरिगेशन विभाग की पुली पर कब्जा किया फिर उसके खिलाफ अभी तक एफआईआर दर्ज क्यों नहीं करवाई गई इसका मतलब इरिगेशन विभाग के अधिकारी भी भूमाफियों से मिले हुए हैं।