सांसद कार्तिकेय शर्मा से मिले एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य: राज्यसभा में कार्तिकेय शर्मा का ऑपरेशन सिंदूर पर संबोधन 140 करोड़ देशवासियों के लिए बना प्रेरणा का स्रोत: एडवोकेट वासु शांडिल्य
काउंसिल ऑफ लॉयर्स के चेयरमैन शांडिल्य बोले: भारत भगवान बुद्ध ही नहीं, भगवान परशुराम की भी भूमि है” – कार्तिकेय शर्मा का गरजता स्वर बना देशवासियों का आत्मबल
वासु रंजन शांडिल्य ने की सांसद कार्तिकेय शर्मा से मुलाकात
भाजपा में शामिल होने के बाद गिल्को के मालिक के घर विजिलेंस की रेड
मेरे पास कोई गुर्गा नहीं है मैं जो बोलूंगा खुद बोलूंगा: वीरेश शांडिल्य
अंबाला: कौंसिल ऑफ लॉयर्स के चेयरमैन व सुप्रीम कोर्ट व पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कालका पहुंचकर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा और उनकी माता कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा से भेंट की। उन्होंने कहा कि इस परिवार के नेतृत्व में कालका भय और भ्रष्टाचार से मुक्त हो चुका है और अब विकास की पटरी पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है। वासु रंजन शांडिल्य ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि कालका के पावन काली माता मंदिर के नवनिर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। यह कार्य सनातन संस्कृति को सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
शांडिल्य ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब कालका रामराज्य की भावना को मूर्त रूप देगा। जनसेवा, पारदर्शिता और विकास के मंत्र पर चलकर यह क्षेत्र पूरे देश के लिए उदाहरण बनेगा। शांडिल्य ने कहा पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के योगदान को याद करते हुए शांडिल्य ने कहा कि उन्होंने अंबाला को केवल हरा-भरा ही नहीं बनाया, बल्कि युवाओं के लिए नौकरी के नए द्वार भी खोले। उन्होंने राजनीति को पैसे का माध्यम नहीं, बल्कि “नर सेवा नारायण सेवा” का सिद्धांत माना। शांडिल्य ने बताया कि 2020 के कोरोना संकट में विनोद शर्मा परिवार ने सिर्फ अपने क्षेत्र नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा के नागरिकों की हर संभव मदद की।
एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने सांसद कार्तिकेय शर्मा को बताया कि कौंसिल ऑफ लॉयर्स देश के गांवों तक न्याय पहुंचाने के लिए एक बड़ी पहल करने जा रही है। इसकी शुरुआत हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान से होगी। प्रत्येक जिले में 200 गांव चिन्हित किए जाएंगे जहां 1-1 घंटे के विधिक शिविर होंगे। शांडिल्य ने कार्तिकेय शर्मा व शक्तिरानी शर्मा को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में आने का आमंत्रण भी दिया और कौंसिल ऑफ लॉयर्स के कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा की।