डीजीपी आलोक राय की जेलों में सख्ती से हुआ सुधार

डीजीपी आलोक राय की जेलों में सख्ती से हुआ सुधार: हरियाणा के डीजीपी जेल आलोक राय ने जिस दिन से डीजी जेल का पदभार ग्रहण किया है उस दिन से लगातार हरियाणा की जेलों में सख्ती चल रही हैं और जेलों में बैठकर हो रहे अपराधों पर भी अंकुश लग रहा है और हरियाणा के तमाम जेल अधीक्षक व जेल के अधिकारी व कर्मी हरियाणा के डीजी जेल के अनुशासन से भयभीत हैं ऐसा माना जाता है

महिला डॉक्टर की पीड़ा स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को क्यों नहीं सुनी

जीवन में कोई किसी का स्थान नहीं ले सकता

आलोक राय डीजीपी जरा दूजे किस्म के हैं उन्हें जो जिम्मेवारी दी जाती है उसे वह बखूबी व ईमानदारी से निभाते हैं जितनी तेजी से नवनियुक्त डीजीपी जेल आलोक राय ने हरियाणा की जेलों की कमान संभाली है उस दिन से जेल अधीक्षकों को सपने में भी डीजीपी आलोक राय नजर आते हैं। हालांकि आी भी जेलों में सब कुछ ठीक नहीं है

अंबाला जेल से एक बंदी फरार हो गया लेकिन जेल अधीक्षक पर कोई गाज तक नहीं गिरी। हरियाणा के जेल डीजी आलोक राय को जेलों के अंदर हो रहे भ्रष्टाचार और जेल अधीक्षकों व जेल अधिकारियों की मनमर्जी की तह तक पहुंचना होगा। जेल की चार दीवारी में जो कुछ भी होता है उसके पीछे सीधे तौर पर जेल अधीक्षक होता है चाहे वो काम कानूनी हो या गैर कानूनी।