किसी अपने की याद में सेवा कार्य करना सराहनीय : वेद नारंग
अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने पत्नी की याद में दिया वाटर कुलर
हर क्षेत्र में जारी अखिल भारतीय सेवा संघ के सेवा कार्य : डा. योगेश बिदानी
(अम्बाला ज्योतिकण ) अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष महेन्द्र सेतिया ने अपनी धर्मपत्नी स्व. निर्मल सेतिया की याद में वाटर कुलर व शैड अखिल भारतीय सेवा संघ को स्थाई प्रोजेक्ट के लिए भेंट किया है। यह प्रोजेक्ट बरवाला के वार्ड 10 सिटी पार्क में लगाया गया।
इस पार्क में महेंद्र सेतिया ने व महेंद्र सैनी ने 111 फलदार पौधे भी लगाए। प्रोजेक्ट की अध्यक्षता प्रांतीय संरक्षक डॉ. योगेश बिदानी ने की जबकि पूर्व विधायक वेद नारंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रमेश सरदाना रहे जबकि लीलाकृष्ण कथूरिया व देशराज सरोया कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रहे। मुख्य अतिथि वेद नारंग ने कहा कि प्रांतीय उपाध्यक्ष महेन्द्र सेतिया ने अपनी धर्मपत्नी की याद में वाटर कुलर व शैड देकर सराहनीय कार्य किया है। किसी अपने की याद में इस तरह का सेवा कार्य होना चाहिए जो हमेशा याद रहे। प्रांतीय संरक्षक डा. योगेश बिदानी ने कहा कि अखिल भारतीय सेवा संघ के सेवा कार्य हर क्षेत्र में जारी है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय सेवा संघ का प्रयास है कि सेवा कार्यों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाए।
प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाखा सचिव संजीव भाटिया, शाखा कोषाध्यक्ष पवन मलिक, राजेश सलूजा, मास्टर सुदर्शन खुराना, जगदीश राय कक्कड़, देशराज सरोया, मोहनलाल जेई, प्रांतीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वधवा, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य देवेंदर गिल, राजकुमार बजाज, वेदप्रकाश गर्ग, सुरेंद्र, निरवी गिल, वीरेंद्र सोनी, राजू नारंग, मास्टर केवल कृष्ण आर्य, अनिल असीजा, हरीश सरदाना, महिला प्रमुख नवप्रीत कौर, रोहित वधवा, भीम, पिंदर टूर, रमेश गुदली, संजय चांनना, मनोज रहेजा, अश्वनी गुदली व योगराज शर्मा आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन लीलाकृष्ण कथूरिया ने सभी सदस्यों को अपने आवास पर जलपान करवाया