CID विभाग ने CM से क्यों छुपाया कि बस स्टैंड की पार्किंग महीनों से चल रही है

CID विभाग ने CM से क्यों छुपाया कि बस स्टैंड की पार्किंग महीनों से चल रही है: अंबाला (ज्योतिकण): अंबाला सीआईडी विभाग ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी या मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को क्यों सूचित नहीं किया कि अंबाला शहर कपड़ा मार्किट के समीप बस स्टैंड की जमीन पर तकरीबन एक एकड़ में बनी पार्किंग कई महीनों से बनी हुई है

मुख्यमंत्री नायब सैनी की गरिमा को खंडित किया जा रहा है अंबाला में

CM के बराबर में नहीं लगानी चाहिए थी आयोजकों को असीम गोयल की फोटो

बस स्टैंड की पार्किंग जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नायब सैनी ने करना है वह पार्किंग लगातार महीनों से चल रही है ऐसे में अंबाला सीआईडी विभाग ने मुख्यमंत्री को यह बताना ठीक क्यों नहीं समझा कि जिस पार्किंग का मुख्यमंत्री उद्घाटन कर रहे हैं वह पार्किंग तो महीनों से चालू है।