DTP ने जग्गीके अवैध निर्माण पर पीलापंजा चलाकर FIR दर्ज क्योंनहीं करवाई? नायब सैनी सरकार की आंखों में धूल झोेंक दी कि डीटीपी आॅफिस ने नारायणगढ़ रोड पर जग्गी प्रॉपर्टी डीलर की अवैध कमर्शियल शोरूमों पर पंजा चला दिया लेकिन सच्चाई कुछ और है’’
जिस तेजी से भूमाफियों का आतंक मच रहा है उससे भाजपा सरकार की छवि धूमिल हो रही है
मेयर सैलजा सचदेवा ने अंबाला में पत्रकारों को दिया दोपहर भोज
मुख्यमंत्री नायब सैनी असीम गोयल को हवा देकर अपनी छवि खराब न होने दें
अंबाला। (ज्योतिकण): भूमाफिया की कोई हिम्मत नहीं कि वह कोई अवैध गतिविधि कर ले या सरकार की आंखों में धूल झोंककर सरकार को लाखों करोड़ों का चूना लगाकर अवैध कॉलोनियां काट ले या फिर अवैध कमर्शियल शोरूम काट दे।
इसके लिए प्रशासन व संबंधित विभाग के अधिकारियों का संरक्षण भूमाफियां को होता है और अपनी जुबान बंद करने के लिए आंख बंद करने के लिए और कलम को न चलाने के लिए भूमाफिया संबंधित अधिकारियों को लाखों रूपए देते हैं। अंबाला में वैसे तो कई भूमाफियां हैं जो नायब सैनी सरकार को बदनाम कर रहे हैं और भूमाफिया सारा अवैध धंधा प्रशासन से मिलकर चला रहे हैं।
अंबाला शहर के डीटीपी रोहित चौहान वैसे तो बालाजी के भक्त हैं लेकिन उनके नेतृत्व में कई भूमाफिया राक्षस बनकर मनमर्जियां कर रहे हैं सरकार को लाखों का चूना लगा रहे हैं और वह भी आंखों में मिट्टी डालकर नहीं बल्कि लाल मिर्च डालकर भूमाफिया डंके की चोट पर रिहायशी कमर्शियल अंबाला शहर में कॉलोनियां व शोरूम काट रहे हैं।
और अंबाला शहर के नारायणगढ़ रोड पर जग्गी सिटी सेंटर के मालिक सरबजोत जग्गी व जग्गी प्रॉपर्टी डीलर के मालिक हरदीप सिंह जग्गी जो अंबाला शहर नहीं बल्कि बराड़ा में भी रातोरात दिखा चुके हैं कि भूमाफियों की क्या गुंडागर्दी होती है और जग्गी प्रॉपर्टी डीलर ने नारायणगढ़ रोड पर कई एकड़ों में अवैध कमर्शियल शोरूम तैयार किए जिसकी मार्किट वैल्यू 100 करोड़ तक है।
जग्गी प्रॉपर्टी डीलर ने डीटीपी रोहित चौहान व उसके कार्यालय के अधिकारियों को मोटी रकम देकर बिना सीएलयू लिए नारायणगढ़ रोड पर अवैध शोरूम काट दिए हैं। अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत डीटीपी रोहित चौहान ने साबित कर दी। खुले आम जग्गी प्रॉपर्टी डीलर ने नारायणगढ़ रोड पर डीटीपी से मिलकर अवैध कॉलोनी काट ली जहां सड़कें भी काट दी गई निर्माण भी शुरू हो चुका है और जग्गी प्रॉपर्टी डीलर ने अवैध दफ्तर भी इस जमीन पर बना रखा है
लेकिन डीटीपी रोहित चौहान व उसके अधीनस्थ अधिकारी छोटे मोटे प्रॉपर्टी डीलरों पर अवैध निर्माण करने पर एक मिनट में पीला पंजा चला देते हैं लेकिन जग्गी प्रॉपर्टी डीलर के नारायणगढ़ रोड पर अवैध कमर्शियल शोरूमों पर आज तक न पीला पंजा चलाया बस हवा में एक दिन पीला पंजा भेजा और नायब सैनी सरकार की आंखों में धूल झोेंक दी कि डीटीपी आॅफिस ने नारायणगढ़ रोड पर जग्गी प्रॉपर्टी डीलर की अवैध कमर्शियल शोरूमों पर पंजा चला दिया
लेकिन सच्चाई कुछ और है न तो आज तक डीटीपी रोहित चौहान ने जग्गी प्रॉपर्टी डीलर पिता पुत्र पर कोई एफआईआर दर्ज करवाई न ही सही तरीके से अवैध शोरूमों में बनी सड़कों व निर्माण को गिराया क्योंकि डीटीपी को आंखे मिचने के लिए मोटी रकम मिली हुई है जिसकी नायब सैनी सरकार को उच्च स्तरीय जांच करनी चाहिए और अंबाला शहर में जिस तेजी से भूमाफियों का आतंक मच रहा है उससे भाजपा सरकार की छवि धूमिल हो रही है।