जिसे मोदी चाहेंगे वो होगा बीजेपी का अध्यक्ष: पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय मीडिया में खबरें छप रही हैं कि जल्द ही भाजपा को राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा और उसको लेकर मीडिया की तरफ से कुछ नाम भी दर्शाए जा रहे हैं जिनमें एक नाम हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का है। हालांकि अभी तक जब तक घोषणा नहीं होती तब तक यह कयास ही माने जाएंगे।
मेयर ने पटवी प्लांट में भ्रष्टाचार होने का इशारा किया टीम असीम में खलबली
असीम गोयल के भाई रितेश गोयल ने माना मेयर को अंबाला शहर की विधायक
भले ही मीडिया कभी मनोहर लाल खट्टर तो कभी धर्र्मेंद्र प्रधान व कभी किसी महिला का नाम का सोसा छोड़ देते हैं लेकिन भाजपा में 2014 से वही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनता आ रहा है जिसके ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ है आज अगर जेपी नड्डा अवधि पूरी होने के बाद भी प्रधान पद पर कायम है तो उसका कारण भी नरेंद्र मोदी हैं क्योंकि जेपी नड्डा नरेंद्र मोदी के अति विश्वसनीय साथी हैं।
आज आरएसएस भी यह मानती है कि अगर आज भाजपा इतनी मजबूत हुई है और भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में है और अधिकतर राज्यों में सत्ता में है तो उसका कारण नरेंद्र मोदी व अमित शाह की मेहनत है। हालांकि मीडिया किसी का नाम भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए लिख दे कोई पूछने वाला नहीं लेकिन ऐसा लगता है कि नरेंद्र मोदी अपने पुराने दोस्त मनोहर लाल खट्टर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर विराजमान कर सकते हैं।
मनोहर लाल खट्टर मोदी के नवरत्न तो हैं ही लेकिन उन्हें संगठन चलाना भी बखूबी आता है इसलिए मनोहर लाल खट्टर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं इसमें अतिश्योक्ति नहीं है और दूसरा मनोहर लाल खट्टर का अनुशासन मजबूत है और उन्हें संगठन को मजबूत करना और कार्यकर्ताओं को कैसे पार्टी के प्रति समर्पित करना है वह जानते हैं।