जंगी घोड़े युद्ध में लड़ते हैं, मरने जीने की परवाह नहीं करते: जिंदगी प्यार का गीत है इसे हर दिल को गाना पड़ेगा यह गीत सुनने में बहुत अच्छा लगता है मन को खुशी भी मिलती है लेकिन जिंदगी प्यार का गीत नहीं उतार और चढ़ाव का हिस्सा है, जिंदगी दुख और सुख का हिस्सा है, जिंदगी अपने और बेगानों की पहचान करवाती है। जो चीज आप मरकर प्राप्त नहीं कर सकते वो चीजें आपको जिंदगी सिखाती है।
अंबाला शहर के महावीर पार्क में गंदगी और जलभराव से लोग परेशान
बिहार में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनना तय: अनुभव अग्रवाल
किसी पर आरोप लगाना, किसी को नीचा दिखाना, बड़े छोटे की परवाह न करना, असंसदीय भाषा का प्रयोग करना हर व्यक्ति को आता है लेकिन किसका विवेक और किसमें कितने संस्कार है इसका ज्ञान जिंदगी देती है।
कहते हैं जिंदगी जीना आसान नहीं होता, बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता जब तक न पड़े हथौड़े की चोट पत्थर भी भगवान नहीं होता। इसलिए जिंदगी को बिना भय, बिना डर, बिना लालच, बिना द्वेष के जीना चाहिए अगर कंपीटिशन भी लाइफ से करवाना है तो वह हेल्दी होना चाहिए न कि किसी को नीचा दिखाने की सोच के आधार पर हो।
तुलसीदास जी की रामायण में बड़ा स्पष्ट लिखा है ‘‘यश अपयश, हानि लाभ, जीवन मरण विधि हाथ’’ इसलिए आपको किसी भी परिस्थिति में अपना स्वभाव नहीं बदलना चाहिए। हां, किसी की छवि या किसी को नीचा दिखाने की सोच नहीं होनी चाहिए।
हम अगर अपनी लकीर लंबा नहीं कर पा रहे तो हमें किसी की लकीर को मिटाने का अधिकार नहीं। इसलिए जो जंगी घोड़े हैं वह जब युद्ध के मैदान में निकलते हैं तो वह या तो फतेह करते हैं या फिर शहीदी देते हैं।
वह दो नावों में सवार नहीं होते और जो लोग भी दुनिया में लक्ष्मण रेखा लगाकर युद्ध लड़ते हैं उन्हें देर सवेर मंजिल की प्राप्ति होती है ठीक वैसे जैसे भगवान राम ने माता सीता को पाया