विनोद शर्मा निगम चुनावों को लेकर हुए एक्टिव: ली कार्यकर्ताओं की बैठक: ज्योतिकण से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है और राजनेता तो हर वक्त चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहता है और संभावित निगम चुनाव लड़ेंगे और अच्छे लोगों को चुनावी मैदान में उतारेंगे ताकि अंबाला शहर का विकास तेज गति से हो और ऐसे लोगों को पनपने नहीं देंगे तो भय व भ्रष्टाचार फैलाने का काम करते हैं
अनुभव अग्रवाल ने एक ही दिन त्यौहार मनाने का किया आह्वान
अंबाला शहर के महावीर पार्क में गंदगी और जलभराव से लोग परेशान
अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर के दो बार विधायक एवं हरियाणा के पूर्व पर्यावरण एवं बिजली मंत्री विनोद शर्मा आज अंबाला पहुंचे जहां उनका सैंकड़ों कार्यकर्ताओ व समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर मदन मोहन घेल, चरण सिंह, बीएस साहनी, दिनेश गौड, राकेश कुमार सहित भारी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे। विनोद शर्मा ने निगम चुनावों को लेकर चुनावी हवा बदलने के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक ली और विनोद शर्मा समर्थकों में इस बात को लेकर उत्साह है पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि निगम चुनावों को लेकर वह पूरी तरह तैयार हैं और इसके लिए आज रणनीति बनाने के लिए बैठक बुलाई गई और जल्द ही एक जरनल बैठक बुलाई जाएगी।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के पिता व कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा के पति विनोद शर्मा व उनका बेटा कार्तिकेय हमेशा कहता है कि अंबाला उनका घर है, उनका कर्मक्षेत्र है और रहती दुनिया तक रहेगा और उसी कड़ी में आज विनोद शर्मा ने संभावित नगर निगम चुनावों को लेकर बैठक बुलाई, बैठक में क्या चर्चा हुई यह बात बाहर नहीं आई।
फिलहाल विनोद शर्मा विरोधियों में घबराहट तेज हो गई है क्योंकि विनोद शर्मा अंबाला या हरियाणा नहीं बल्कि देश की राजनीतिक में चाणक्य कहलाए जाते हैं। एक भी विधायक अपना न होने के बाद अपने छोटे बेटे सांसद कार्तिकेय शर्मा को राज्य सभा सांसद बना दिया।
आज की बैठक से जहां विनोद शर्मा कार्यकर्ताओं में जोश भर गए वहीं विनोद शर्मा ने कार्यकर्ताओं से निगम चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले अपने कार्यकर्ता साथियों से आवेदन मांगे हैं।
इस मौके पर ज्योतिकण से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है और राजनेता तो हर वक्त चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहता है और संभावित निगम चुनाव लड़ेंगे और अच्छे लोगों को चुनावी मैदान में उतारेंगे ताकि अंबाला शहर का विकास तेज गति से हो और ऐसे लोगों को पनपने नहीं देंगे तो भय व भ्रष्टाचार फैलाने का काम करते हैं।