दो युवतियों ने महावीर पार्क के तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या की: हारटोन स्कील सेंटर के मालिक नरेश झंडू व अंकित झंडू सहित सेंटर के तमाम स्टाफ ने 18 वर्ष की जैसमीन व अंजली को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी, कल रहेगा हारटोन बंद
अंबाला की सियासत में भूचाल:निर्मल सिंह अनिल विज से मिलने पहुंचे
बर्फखाना ज़मीन का हक सरकार के पास: अनिल विज
अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर अग्रसेन चौक के समीप हारटोन स्कील सेंटर की दो छात्रा जो पढ़कर घर के लिए रवाना हुई लेकिन महावीर पार्क में जाकर दोनों ने महावीर पार्कके तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मरने वाली अंजली व जैसमीन अंबाला शहर व पंजाब की हैं और उनके शव अंबाला शहर पुलिस ने बरामद कर लिए हैं और पोस्ट मार्टम के बाद शवों को परिवार को दिया जाएगा।
अंबाला शहर के एसएचओ सुरेश सैनी ने बताया कि घटना उनके क्षेत्र अंबाला शहर की है और लड़कियों के शव बरामद हो चुके हैं। लड़कियां अंबाला शहर के हारटोन स्कील सेंटर में पढ़ती थी उनके स्कूल के बैग और मोबाइल पुलिस ने बरामद कर जांच शुरू कर दी है

वहीं अंजली व जैसमीन के दुखद निधन पर हारटोन स्कील सेंटर के मालिक नरेश झंडू व अंकित झंडू सहित तमाम छात्राओं व स्टाफ ने मोमबत्तियां जलाकर मृतक अंजली व जैसमीन को श्रद्धांजलि अर्पित की और बताया जाता है कि इन दोनों लड़कियों के दुखद निधन के कारण कल दिनांक 9 जुलाई दिन बुधवार को हारटोन स्कील सेंटर बंद रहेगा। इन लड़कियों के निधन की बात अंबाला शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई।