नये साल की शुरुआत में ही रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल में तीन आयोजन: रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल ने आज रोटरी के नये साल की शुरुआत में ही एक साथ तीन आयोजन किये, सबसे पहले प्रधान राजेश बत्रा पूरी टीम ने हवन यज्ञ के साथ भगवान् का नाम लिया और उनकी और रोटरी के इस नव वर्ष पर ये मनोकामना करी की पूरा साल वह समाज सेवा के जज्बे के साथ जनहित के कार्य कर सकें।
नायब सैनी ने मुख्यमंत्री होते हुए भी हुड्डा के निवास जाकर उनके पांवों छुए
हवन यज्ञ के बाद क्लब के सदस्यों द्वारा लंगर लगाया गया और जरूरत मंदो को भोजन करवाया। आज डॉक्टर डे के साथ सी ए डे भी है, इस अवसर पर रोटरी क्लब अंबाला सेन्ट्रल के सदस्यों ने शहर के कई गणमान्य डॉक्टरस और चार्टर्ड अकाउंटेंटस को सम्मानीत किया।
इस दौरान क्लब के पूर्व प्रधान कमलप्रीत सभरवाल ने नये प्रधान राजेश बत्रा को प्रधान बनने की शुभकामनायें देते हुए कहा की उन्हें उम्मीद है की राजेश बत्रा रोटरी क्लब अंबाला सेन्ट्रल को बुलंदियों तक ले कर जाएंगे।