असीम जनता जानना चाहती है अंबाला कब टूटीसड़कों व अंधेरे से निजात पाएगा:अंबाला। (ज्योतिकण): असीम गोयल जिन्हें अंबाला की जनता 2024 विधानसभा चुनावों में नकार चुकी है और जनता का फतवा कांगे्रस के पक्ष में गया क्योंकि असीम गोयल ने जो प्रोजेक्ट 2014 में शुरू किए थे वह आज 2024 दस साल पूरे होने के बावजूद भी पूरे नहीं हुए और यहां तक असीम गोयल के शुरू किए गए प्रोजेक्टों पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं और असीम गोयल के अधूरे प्रोजेक्टों की जांच वर्तमान कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह की शिकायत पर विजीलेंस कर रही है।
सोशल मीडिया पर किसी के सम्मान के चीर हरण का अधिकार किसने दिया
नरेश अग्रवाल गैंगस्टरों के साथ रहने वाले अरविंद अग्रवाल लक्की को हवा न दे
असीम गोयल हरियाणा का ऐसा पहला विधायक बना होगा जिसके राज में प्रोजेक्ट तो शुरू हुए लेकिन आज तक पूरा कोई नहीं हुआ बल्कि जनता के टैक्सों के करोड़ों रूपए लगे या खाए यह तो विजीलेंस बताएगी लेकिन जो महावीर पार्कदशकों से अंबाला की शान था वह पिछले 10 साल से बंद पड़ा है जहां पर हजारों बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे खेलने आते थे सैर करने आते थे लेकिन असीम गोयल के निजी स्वार्थों की पूर्ति के चलते महावीर पार्क का विकास अधर में लटका हुआ है।
अंबाला शहर का बाल भवन जहां बच्चे कलाकार बनते थे वह तोड़ दिया गया और आज तक अधर में लटका हुआ है यही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से अटल तारा मंडल का निर्माण अधर में लटका है और करोड़ों रूपए खर्च होने का दावा असीम गोयल कर रहा है लेकिन निर्माण आज भी अधूरा है।
2 सितंबर को अंबाला शहर का ऐतिहासिक मेला वामन द्वादसी शुरू होने वाला है और नौरंग राय तालाब पर करोड़ों रूपए खर्च होने के बावजूद भी निर्माण अधर में लटका हुआ है। सिविल सचिवालय बनाने के लिए पुराने सैशन कोर्ट को चुना गया था लेकिन निर्माण बंद पड़ा है।
असीम गोयल के हर निर्माण में भ्रष्टाचार की बू है और पिछले 10 साल में सड़कें कागजों में बनी क्योंकि सारे ठेकेदार तकरीबन असीम की टीम के हैं इसलिए उन्हें कोई पूछने वाला नहीं और अब भी असीम गोयल हारने के बाद करोड़ों रूपए के विकास कार्याें का दावा कर रहा है।
असीम गोयल के दस साल के राज में लोगों को सड़कें टूटी मिली कोई सड़क ऐसी नहीं जो सबूत हो जो चलने लायक हो यही नहीं शाम को शहर के मुख्य चौक अंधेरे में डूब जाते हैं और असीम गोयल करोड़ों रूपए की महीने से लाइटें लगाने के दावे कर रहा है लेकिन असीम गोयल भूल गया कि जनता तुझे नकार चुकी है और निश्चित तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी यह बात समझ जाएंगे।