जग्गी सिटी सेंटर के मालिक की अवैध पुली को सिंचाई विभाग ने गिराया: भूमाफियों के खिलाफ इरिगेशन की बड़ी कार्रवाई, जग्गी सिटी सेंटर के मालिक के अवैध कब्जे को इरिगेशन विभाग ने गिराया’’
अंबाला। (ज्योतिकण): जग्गी सिटी सेंटर के मालिक सरबजोत सिंह जग्गी व जग्गी प्रॉपर्टी डीलर के मालिक हरदीप सिंह जग्गी का विवादों से गहरा नाता रहा है और अवैध निर्माणों को जन्म देने में जग्गी प्रॉपर्टी डीलर व जग्गी सिटी सेंटर के पिता पुत्र ने पीएचडी की हुई लगती है और जहां भी अवैध निर्माण करने का मौका मिले हरदीप सिंह जग्गी व उसका बेटा सरबजोत जग्गी मौका नहीं छोड़ते
लिव-इन-रिलेशन सनातन संस्कृति का हिस्सा नहीं
भाजपा हाईकमान क्यों दे रही है चंद मुट्ठी भर लोगों को हवा?
और न ही अवैध निर्माण करते हुए उन्हें नायब सैनी सरकार का डर है न जिला प्रशासन का डर है और पिता पुत्र यह डींगे भी हांकते हैं चाहे डीटीपी या उनकेकार्यालय के अधिकारी हों या फिर तहसीलदार, चाहे निगम के अधिकारी हों या जिला के तमाम प्रशासनिक अधिकारी उनकी जेब में रहते हैं और जग्गी पिता पुत्र यह भी दावा करते हैं कि पैसे में बहुत दम होता है
और हम प्रशासनिक अधिकारियों की जेबों को गरम करके रखते हैं। अभी नारायणगढ़ रोड पर जग्गी सिटी सेंटर के मालिक हरदीप सिंह जग्गी व उसके बेटे सरबजोत ने नायब सैनी सरकार को करोड़ों का चूना लगाते हुए बिना सीएलयू लिए अवैध कमर्शियल शोरूम काट दिए जो मामला विवादों में आ चुका है और जग्गी पिता पुत्र की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं
वहीं जग्गी सिटी सेंटर के मालिक सरबजोत जग्गी कई एकड़ों में अवैध मिट्टी माइनिंग अधिकारियों के साथ मिलकर डाल रहा है और अब तक मंजी साहिब गुरूद्वारा के समीप कई एकड़ों में मिट्टी डाल चुका है और माईनिंग अधिकारियों को मोटी रकमें भेजी जा रही है
जिस कारण माईनिंग अधिकारियों ने आंखों पर पट्टी बांधकर नायब सैनी सरकार को बदनाम करके रख दिया वहीं जग्गी सिटी सेंटर के मालिक ने अवैध ढंग से इरिगेशन विभाग की पुली पर कब्जा कर लिया था और उसको अपनी जमीन में घेर लिया था लेकिन ज्योतिकण ने जैसे ही यह मुद्दा उठाया इरिगेशन विभाग के अधिकारियों ने जग्गी सिटी सेंटर के मालिकों पर कार्रवाई करते हुए इरिगेशन विभाग की पुली को कब्जे से मुक्त कराते हुए जग्गी सिटी सेंटर के अवैध कब्जे को गिरा दिया
लेकिन आज तक इरिगेशन विभाग के एसई, एक्सियन व एसडीओ ने जग्गी सिटी सेंटर के मालिक हरदीप सिंह जग्गी व उसके बेटे सरबजोत सिंह जग्गी पर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं करवाई। आम व गरीब आदमी को प्रशासनिक अधिकारी एक मिनट में प्रताड़ित कर देते हैें लेकिन भूमाफियों से जिला प्रशासन क्यों डरता है।