संदीप सचदेवा व संजय लाकड़ा ने पंप का बटन दबाकर लोगों को आश्वस्त किया

संदीप सचदेवा व संजय लाकड़ा ने पंप का बटन दबाकर लोगों को आश्वस्त किया: अंबाला। (ज्योतिकण): भारतीय जनता पार्टी के पार्षद एवं मेयर पति संदीप सचदेवा भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय लाकड़ा, मोहित आहलुवालिया ने आज सेक्टर 10 में एक पंप का बटन दबाकर शुभारंभ किया

सरकार पर बड़ा आरोप: 8 विधायकों ने कहा अधिकारी हमारी नहीं सुनते

इससे आस पास के इलाके बरसात के पानी की चपेट में नहीं आएंगे वैसे तो मेयर सैलजा सचदेवा व उनके पति संदीप सचदेवा अपनी टीम के साथ 25 मार्च से ही शहर को बाढ़ मुक्त व गंदगी मुक्त करने की मुहिम छेड़े हुए हैं और निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करने की मुहिम छेड़े हुए हैं पिछले दो दिन से लगातार मानसून की दस्तक के बाद लगातार संदीप सचदेवा व सैलजा सचदेवा सड़कों पर हैं। संदीप सचदेवा ने कहा कि सेक्टर 10 में जो पंप लगाया गया है

वो इंको ड्रेन व मॉडल टाऊन व लक्ष्मी नगर सहित आस पास के इलाके के पानी को जमा नहीं होने देगा वहीं संदीप सचदेवा ने अंबाला शहर के लोगों से मानसून के मद्देनजर जागरूक रहने की अपील की।