राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने संभाली कमान, हरियाणा पुलिस के साथ करेगी काम

(अम्बाला ज्योतिकण ) करनाल में आईईडी और गोला-बारूद बरामदगी मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने हाथ में ले ली है। करनाल में इसी महीने की शुरुआत में चार आतंकी संदिग्धों को पकड़ा गया था।  इस मामले में इस महीने की शुरुआत में हरियाणा पुलिस ने चार आतंकी संदिग्धों को पकड़ा था। मामले में करनाल टोल प्लाजा पर पांच मई को गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंद्र सिंंह व भूपिंदर को गिरफ्तार किया गया था। उनसे एक पिस्तौल, 31 जिंदा कारतूस के अलावा विस्फोटक व एक लाख 30 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई थी।