सांसद कार्तिकेय खुलकर बोले कुलदीप बिश्नोई व किरण चौधरी ने दिया था वोट

आज एक राष्ट्रीय अखबार में पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा व कालका की भाजपा विधायक शक्ति रानी के बेटे सांसद कार्तिकेय शर्मा ने लंबे समय के बाद ब्यान दिया कि वह आजाद सांसद बने और उन्हें कुलदीप बिश्नोई व किरण चौधरी ने भी वोट दिया था। और वह प्रदेश के लिए कुछ करना चाहते हैं और प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाना मेरी जिम्मेवारी है।

निर्मल सिंह के सफल प्रयासों से बाढ़ रोकने के लिए 18 से अधिक योजनाएं लागू

विकास के कार्य करना, लोगों को रोजगार देना, लोगों की मदद करना, मुसीबत के वक्त लोगों के काम आना, लोगों के दुख सुख में खड़े होना यह विनोद शर्मा व उनके परिवार की काब्लियत का हिस्सा है लेकिन आज एक राष्ट्रीय अखबार में यह कहना कि जब वह राज्य सभा का आजाद चुनाव लड़ रहे थे उन्हें सभी राजनीतिक पार्टियों के विधायकों ने वोट दिया था

उस वक्त के कांग्रेस विधायक रहे कुलदीप बिश्नोई व किरण चौधरी ने भी उन्हें वोट दिया था यह बात बताते हुए उन्हें कोई गुरेज नहीं है वैसे भी सांसद कार्तिकेय शर्मा राजनीतिक तौर पर स्पष्टवादी हैं जो दिल में है वह लभ पर है और वह राजनीति को उद्योग समझ कर नहीं करते वह तो राजनीति नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत पर करते हैं जिस कारण अंबाला शहर में कई नेता उनसे परेशान रहते हैं लेकिन कार्तिकेय शर्मा किसी की लकीर मिटाने की बजाए अपनी लकीर लंबी करने में विश्वास करते हैं।

आज सांसद कार्तिकेय शर्मा का यह कहना कि उन्हें कुलदीप बिश्नोई व किरण चौधरी ने वोट दिया था यह उनका बड़प्पन है लेकिन यह ब्यान क्यों दिया गया इसके पीछे कार्तिकेय शर्मा की एक दूरदर्शी सोच, एक मील पत्थर सोच है और कार्तिकेय शर्मा बेवजह कुछ नहीं बोलते यह ब्यान देने के पीछे बड़ा कारण है कुछ बातों का जवाब समय अनुसार मिलता है निश्चित तौर पर कार्तिकेय शर्मा का कुलदीप बिश्नोई व किरण चौधरी को लेकर दिया ब्यान आज देश की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है।