लेडिज डॉक्टर से दुर्व्यवहार: डॉयरेक्टर कुलदीप मलिक की मुश्किलें बढ़ी :हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के प्रधान राजेश ख्यालिया ने कहा डीजी हेल्थ को डॉक्टर कहलाने का हक नहीं,

एचसीएमएसए अध्यक्ष राजेश ख्यालिया बोले डीजीप हेल्थ कुलदीप मलिक के ब्यान ने अति कर दी, एसोसिएशन बड़ा कदम उठाएगी और मामले को हेल्थ मंत्री आरती राव के सामने भी रखा जाएगा। राजेश ख्यालिया ने कहा डॉक्टरों को बैठकों में अपमानिक करना गलत बात है। राजेश ख्यालिया ने कहा डायरेक्टर जरनल हेल्थ कुलदीप मलिक को डॉक्टर कहलाने का हक नहीं
मुख्यमंत्री नायब सैनी नहीं पहुंचे वामन द्वादशी मेले में
हरियाणा की पौने तीन करोड़ जनता भाजपा को कोस रही है: पवन अग्रवाल
अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला के पूर्व सीएमओ व वर्तमान में डायरेक्टर जरनल हेल्थ की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। डॉ. कुलदीप मलिक ने सरकारी बैठक में वरिष्ठ महिला डॉक्टर को लक्ष्मण रेखा पार कर अपमानित किया और महिला डॉक्टर बैठक में ही रो पड़ी
और डॉक्टर कुलदीप मलिक ने जो महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया वह मामला न केवल मीडिया में तूल पकड़ता नजर आ रहा है बल्कि हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन ने भी इस मामले में अब कड़ा रूख तैयार कर लिया है।
न केवल कुलदीप मलिक व डॉ. वीरेंद्र की शिकायत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेजी गई बल्कि हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन ने इस मामले में हरियाणा की हेल्थ मंत्री आरती राव से भी समय मांग लिया है और आने वाले दिनों में डायरेक्टर जरनल हेल्थ कुलदीप मलिक की मुश्किलें बढ़ना तय है।
वहीं इस मामले में एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजेश ख्यालिया ने कहा कि डीजी हेल्थ कुलदीप मलिक को डॉक्टर कहलाने का हक नहीं है और ऐसा ब्यान देकर डीजी हेल्थ ने अति कर दी है। डॉ. ख्यालिया ने कहा हम कई साल की पढ़ाई करके एमबीबीएस और एमडी करते हैं, कई सालों की मेहनत से एक डॉक्टर बनता है
इसलिए एसोसिएशन किसी कीमत पर भी सरकारी बैठकों में अपने डॉक्टरों को अपमानित नहीं होने देगी। डॉ. कुलदीप मलिक पर वैसे तो प्रदेश की महिला हेल्थ मंत्री आरती राव को मीडिया रिपोर्टस के आधार पर डॉ. कुलदीप मलिक को सस्पेंड करना चाहिए था।
जब एक स्वास्थ्य मंत्री ही अपने महकमें की महिला डॉक्टर के अपमान पर खामोश हैं तो डीजी हेल्थ कुलदीप मलिक क्यों न डॉक्टरों की बेइज्जती करें। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजेश ख्यालिया ने कहा कि एसोसिएशन इस पर खामोश नहीं बैठेगी।