मेयर सैलजा सचदेवा ने अंबाला में पत्रकारों को दिया दोपहर भोज: अंबाला। (ज्योतिकण): मेयर बनने के बाद सैलजा सचदेवा लगातार अंबाला शहर को बाढ़ से बचाने को लेकर दिन रात लगी रहीं और उनकी मेहनत रंग भी लाई और अंबाला शहर के तमाम व्यापारी व आम जन बाढ़ के पानी से बचा रहा बरसात हुई पानी खड़ा हुआ लेकिन कुछ ही देर में पानी उतर गया जिस बात की सराहना पूरा अंबाला शहर कर रहा है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी असीम गोयल को हवा देकर अपनी छवि खराब न होने दें
बलदेव नगर SHO के कानून हाथ में लेने की कहानी जल्द होगी लोगों के सामने
आज सैलजा सचदेवा ने अपने पति संदीप सचदेवा व बीजेपी कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ मिलकर आज पत्रकारों के साथ दोपहर का भोजन लिया इस मौके पर कोई प्रैस कांफ्रेंस नहीं यह सिर्फआपसी भाईचारा मजबूत करने और पत्रकारों से आपसी गुप्तगूं करने के लिए दोपहर भोज रखा गया। इस मौके पर पत्रकारों ने गीत भी सुनाए और राजीव ऋषि ने महफिल में चार चांद लगाए।

संदीप सचदेवा ने सभी पत्रकारों का स्वागत किया और कहा कि अंबाला शहर के पत्रकारों का पूरे हरियाणा में कोई मुकाबला नहीं है। संदीप सचदेवा ने कहा कि मेयर सैलजा सचदेवा की इच्छा थी कि रक्षाबंधन से पूर्व अंबाला के पत्रकार भाइयों के साथ इकट्ठे बैठकर भोजन किया जाए। संदीप सचदेवा ने कहा आज कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।