मेयर ने पटवी प्लांट में भ्रष्टाचार होने का इशारा किया टीम असीम में खलबली

चंडीगढ़। (ज्योतिकण): मेयर सैलजा सचदेवा ने आज अपने पार्षद पति संदीप सचदेवा व भाजपा नेता संजय लाकड़ा सहित कर्इं पार्षदों के साथ पटवी प्लांट का दौरा कर वहां बड़े भ्रष्टाचार होने का इशारा कर टीम असीम में खलबली मचा दी। मेयर सैलजा सचदेवा के लिए वह गीत याद आ गया हमसे न टकराना हमसे है जमाना।

असीम गोयल के भाई रितेश गोयल ने माना मेयर को अंबाला शहर की विधायक

CID विभाग ने CM से क्यों छुपाया कि बस स्टैंड की पार्किंग महीनों से चल रही है

जो सैलजा सचदेवा को दूध पीती बच्ची समझ रहे थे वह सही मायनों में भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही हैं आज सैलजा सचदेवा ने पटवी प्लांट की हालत को दयनीय बताया और कहा कि मन बहुत दुखी हुआ और कहा कि यहां पर पहुंचने का रास्ता खतरनाक है डंपर तो मुश्किल से आ सकते हैं लेकिन छोटी गाड़ियों के लिए बहुत मुश्किल है और पैदल चलना तो भूली ही जाना चाहिए।

सैलजा सचदेवा ने कहा कि यहां पर 220 टन कूड़ा रोज आ रहा है उसके बावजूद भी शहर में जगह जगह कूड़ा फैला हुआ है, शहर में कूड़ा प्रड्यूस हो रहा है या फिर कोई बड़ी धांधली है।

सैलजा सचदेवा ने पटवी प्लांट का दौरा कर अपने राजनीतिक विरोधियों की नींद हराम कर दी। वहीं मेयर सैलजा सचदेवा के पति पार्षद संदीप सचदेवा ने भी पटवी प्लांट पर बड़े सवालों की बौछार की और कहा कि अंबाला शहर में क्या 200 टन कूड़ा रोज निकलता है और अगर 200 टन कूड़ा निकलता है तो बाकी कितना शहर में रहता है और 200 टन निकलने के बाद भी शहर की गलियां, डंपिंग प्वाइंट गंदगी से भरे पड़े हैं। और निगम के अधिकारी इसको लेकर गंभीर नहीं है और निगम की रैंकिंग लगातार गिर रही है। मेयर ने कहा कि पटवी प्लांट को लेकर निगम अधिकारियों से बातचीत करेंगी।