जसबीर सिंह व बी बिंद्रा तथा मदन लाल नगर परिषद में सदस्य मनोनीत

जसबीर सिंह व बी बिंद्रा तथा मदन लाल नगर परिषद में सदस्य मनोनीत: अंबाला छावनी नगर परिषद में हरियाणा सरकार ने आज जसबीर सिंह जस्सी, बी एस बिंद्रा तथा मदन लाल शर्मा को मनोनीत सदस्य मनोनीत किया । नगर परिषद में 32 में से 25 सदस्य भाजपा विजयी हुए थे।

अंबाला शहर के साहिल कक्कड़ भाजपा के मीडिया प्रमुख बने

मुझे काम करने का शौक़ है उद्घाटन करने का नही: निर्मल सिंह

इनकी शपथ 11 जुलाई 2025 को होने वाली नगर परिषद की मीटिंग में ही दिलवाई जाएगी । मीटिंग सुबह 11 बजे सुभाष पार्क के सामने खुखरैं सभा के हाल में होगी ।

आज बड़ी संख्या में मनोनीत सदस्यों सहित कार्यकर्ताओं ने हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज के आवास पर आकर फूल मालाएं पहनाकर उनका धन्यवाद किया ।

हरियाणा में नगरपरिषद में सदस्यों का मनोनयन राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। यह मनोनयन हरियाणा नगर पालिका अधिनियम, 1973 और हरियाणा नगर पालिका निर्वाचन नियम, 1978 के तहत होता है।

मुख्य बातें:
राज्य सरकार (शहरी स्थानीय निकाय विभाग) को नगर निकायों में सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है।
आमतौर पर, सरकार विभिन्न क्षेत्रों, जैसे शिक्षा, समाज सेवा, कला, संस्कृति आदि से जुड़े ऐसे व्यक्तियों को मनोनीत करती है, जो नगर परिषद के कार्यों में विशेषज्ञता और अनुभव ला सकें।

मनोनयन की प्रक्रिया में राज्य सरकार अधिसूचना जारी कर मनोनीत सदस्यों के नामों की घोषणा करती है।
हरियाणा में नगरपरिषद के मनोनीत सदस्य राज्य सरकार द्वारा चुने जाते हैं, और उनकी नियुक्ति का उद्देश्य नगर परिषद को विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों का सहयोग प्रदान करना होता है।