जग्गी सिटी सेंटर के मालिक ने करोड़ों के अवैध कमर्शियल प्लॉट काटे: नारायणगढ़ रोड पर जग्गी सिटी सेंटर के अवैध शोरूम प्लॉटों पर 6 महीने बाद चला डीटीपी का पंजा
डीटीपी रोहित चौहान, अंबाला के तहसीलदार व निगम के अधिकारी इन अवैध प्लॉटों को काटने में जग्गी प्रॉपर्टी डीलर से करोड़ों रूपए ले चुके हैं
डीटीपी रोहित चौहान ने कहा कि नारायणगढ़ रोड पर जो कमर्शियल शोरूम काटे जा रहे हैं वह अवैध है लोग अपने पैसे खराब न करें।
आज ज्योतिकण की टीम ने इस बारे जब डीटीपी कार्यालय से बात की तो उन्होेंने कहा कि यह शोरूम अवैध है और इस पर पीला पंजा चला दिया गया लेकिन जब ज्योतिकण ने डीटीपी कार्यालय को बताया कि वहां फिर शोरूमों की नींवें भरी जा रही है तो डीटीपी कार्यालय ने कहा कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा
मेयर ने दीपक सूरा की मुख्यमंत्री नायब सैनी को शिकायत कर परेशानी बढ़ाई
हिन्दुस्तान को उधम सिंह जैसे शूरवीरों की जरूरत: वीरेश शांडिल्य
अंबाला। (ज्योतिकण): हमेशा विवादों में रहने वाले जग्गी सिटी सेंटर के मालिक व जग्गी प्रॉपर्टी डीलर के मालिक पिता पुत्र हमेशा अपने मनमर्जी करने के नाम से जाने जाते हैं।
नारायणगढ़ रोड पर मंडौर खसरा में जग्गी सिटी सेंटर व जग्गी प्रॉपर्टी डीलर के मालिक ने बिना जमीन को सीएलयू करवाए सरकार को करोड़ों रूपए का चूना लगाते हुए अवैध शोरूमों के प्लॉट काट दिए इस साजिश में अंबाला के डीटीपी रोहित चौहान, तहसील के अधिकारी, निगम व तहसील के अधिकारी जग्गी सिटी सेंटर व जग्गी प्रॉपर्टी डीलर के मालिक से मोटी रकम लेकर अपनी ही नायब सैनी सरकार न केवल बदनाम कर रहे हैं बल्कि नायब सैनी सरकार की करप्शन जीरो टॉलरेंस नीति को ठेंगा दिखा रहे हैं
और यही नहीं अंबाला के तहसीलदार व निगम के अधिकारी इस गोरख धंधे में भूमाफियों को हवा दे रहे हैं और नारायणगढ़ रोड पर जो जग्गी सिटी सेंटर ने अवैध कमर्शियल शोरूमों काटे उनकी मार्किट कीमत 100 करोड़ रूपए बताई जाती है और यह अवैध शोरूम जग्गी सिटी सेंटर व जग्गी प्रॉपर्टी डीलर ने डीटीपी, तहसीलदारों व अंबाला के निगम अधिकारियों से मोटा लेन देन कर सरकार की आंखों में धूल नहीं मिर्चे झोंकी हैं।
जानकारी के मुताबिक जग्गी सिटी सेंटर व जग्गी प्रॉपर्टी डीलर ने तकरीबन 4 एकड़ में जो करोड़ों के अवैध शोरूम काटे थे उसको लेकर डीटीपी रोहित चौहान ने जनवरी 2025 में नोटस जरूर जारी किया था लेकिन वो नोटिस सरकार की आंखों में धूल झोंकने के लिए दिया था और अंबाला के डीटीपी रोहित चौहान, अंबाला के तहसीलदार व निगम के अधिकारी इन अवैध प्लॉटों को काटने में जग्गी प्रॉपर्टी डीलर से करोड़ों रूपए ले चुके हैं
अब जब नारायणगढ़ रोड पर अवैध शोरूमों के कटने के समाचार स्थानीय व राष्ट्रीय अखबारों में छपने लगे तो 29 जुलाई को डीटीपी रोहित चौहान ने फिर नायब सैनी सरकार की आंखों में धूल झोंकते हुए पीला पंजा चलाने का ड्रामा रच डाला और आज ज्योतिकण की टीम ने इस बारे जब डीटीपी कार्यालय से बात की तो उन्होेंने कहा कि यह शोरूम अवैध है और इस पर पीला पंजा चला दिया गया लेकिन जब ज्योतिकण ने डीटीपी कार्यालय को बताया कि वहां फिर शोरूमों की नींवें भरी जा रही है तो डीटीपी कार्यालय ने कहा कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
और अवैध निर्माण अगर वहां दोबारा शुरू होगा तो उसे गिरा दिया जाएगा। डीटीपी रोहित चौहान ने कहा कि नारायणगढ़ रोड पर जो कमर्शियल शोरूम काटे जा रहे हैं वह अवैध है लोग अपने पैसे खराब न करें।