अंबाला। (ज्योतिकण): हरियाणा के बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज का हालचाल जानने पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु निल विज के शास्त्री नगर निवास पर पहुंचे और उनका हालचाल जाना।
SYL को जानबूझकर राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है : मोहन लाल बड़ौली
भाजपा नेता व मेयर पति संदीप सचदेवा ने खोला असीम गोयल के खिलाफ मोर्चा
कैप्टन अभिमन्यु अनिल विज के निवास पर तकरीबन एक घंटा रूके और अहम विषयों पर चर्चा हुई और उनके जल्दी ही स्वस्थ होने की कामना की। अनिल विज के निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि अनिल विज के पांव में फ्रैंक्चर आ गया था इसलिए उनका हालचाल पूछने पहुुंचा और कहा कि अनिल विज पार्टी के वरिष्ठ नेता है, पार्टी के कदावर नेता हैं और हरियाणा का जन जन इनसे प्यार करता है।