अंबाला की सियासत में भूचाल:निर्मल सिंह अनिल विज से मिलने पहुंचे: बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला शहर से कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह का अपने निवास पर गले मिलकर स्वागत किया
अम्बाला शहर के महावीर तालाब में डूबने की वजह से दो युवतियों की मौत
हरियाणा सरकार ने दागदार पुलिस अधिकारी को सीआईडी में लगा दिया
अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला की राजनीति में मचा सियासी भूचाल और 1982 व 1991 में बंसी लाल व भजन लाल के साथ मंत्री रहे अंबाला शहर के विधायक निर्मल सिंह हरियाणा के बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के अंबाला छावनी शास्त्री निवास पर पहुंचे। अनिल विज ने निर्मल सिंह का जोश भरा स्वागत किया और

इस मौके पर निर्मल सिंह के साथ जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन ब्रम्हपाल राणा व नितिन भाटिया भी मौजूद थे।
निर्मल सिंह व अनिल विज का 36 का आंकड़ा है और निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा 2 बार अनिल विज के खिलाफ आजाद उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं हालांकि चित्रा सरवारा कामयाब नहीं हो पार्इं लेकिन आज दोनों शेरों की जोड़ी अंबाला ही नहीं हरियाणा की सियासत में भूचाल मचा रही है और राजनीतिक पंडित इस मुलाकात को आने वाले समय की गंभीर राजनीतिक रणनीति बता रहे हैं जबकि निर्मल सिंह ने कहा कि वह अनिल विज का हालचाल पूछने गए लेकिन दोनों ही नेता दबंग हैं और आने वाले दिनों में इस बैैठक का उद्देश्य क्या था आने वाले दिनों में पता लगना तय है।