मुख्यमंत्री नायब सैनी की पुलिस कर्मियों को कड़ी चेतावनी

मुख्यमंत्री नायब सैनी की पुलिस कर्मियों को कड़ी चेतावनी: अंबाला। (ज्योतिकण): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी एक के बाद एक जनहित में बड़े फैसले ले रहे हैं और आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा के पुलिस कर्मियों को सख्त संदेश व चेतावनी दी कि यदि कोई भी पुलिस कर्मी ड्यूटी के समय या वर्दी में शराब पीएगा या शराब पीता मिलेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

निगम कमिश्नर और अधिकारियों ने नायब सैनी व विपुल गोयल की किरकिरी की

वीरेश शांडिल्य ने 21वीं अमरनाथ यात्रा को झंडी देकर रवाना किया

मुख्यमंत्री नायब सैनी का दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद यह बड़ा फैसला लिया और ऐसे पुलिस अधिकारियों के लिए आने वाले समय में मुसीबतें खड़ी होंगी जो ड्यूटी के समय शराब पीते हैं और यही नहीं शराब पीकर पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं मनमर्जी करते हैं लेकिन मुख्यमंत्री नायब सैनी की इस चेतावनी के बाद हरियाणा पुलिस कर्मियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं

और नायब सैनी का यह फैसला जनहित में एक बड़ा फैसला माना जा रहा है शायद इस तरह का ब्यान किसी भी मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों को लेकर नहीं दिया लेकिन नायब सैनी जिनके पास गृह विभाग भी है निश्चिति तौर पर उनके पास इस तरह की शिकायतें पहुंच रही होंगी कि हरियाणा पुलिस कर्मी वर्दी में शराब पीते हैं डयूटी पर शराब पीते हैं लेकिन अब पुलिस अधीक्षकों के ऊपर भी एक बड़ी जिम्मेवारी आन पड़ी है अगर कोई पुलिस कर्मी वर्दी में या ड्यूटी पर शराब पीता है अगर उसकी सोशल मीडिया व अखबार में खबर छप जाती है तो संबंधित जिला के एसपी की भी मुख्यमंत्री की नजरों में छवि धूमिल होगी।