मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मेयर सैलजा को कहा विकास के प्रोजेक्ट तैयार करें

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मेयर सैलजा को कहा विकास के प्रोजेक्ट तैयार करें: मेयर सैलजा सचदेवा अपने पति पार्षद एवं एडवोकेट संदीप सचदेवा के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी को मिली, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि अंबाला शहर मेयर की रिपोर्ट जनता में अच्छी है

जैन स्कूल की जमीन घोटाले के मामले में सरकार खामोश क्यों?

अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर की मेयर सैलजा सचदेवा व उनके पति व हरियाणा सरकार में मनोनीत पार्षद एडवोकेट संदीप सचदेवा के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को चंडीगढ़ उनके निवास पर मिले।

इस मौके पर सैलजा सचदेवा व उनके पति ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को सम्मान चिन्ह दिए व पौधा भेंट किया। इस अवसर पर संदीप सचदेवा ने भी मुख्यमंत्री नायब सैनी को दोशाला व स्मृति चिन्ह दिया।

मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ अंबाला शहर की मेयर सैलजा सचदेवा व उनके पति संदीप सचदेवा के साथ तकरीबन डेढ़ घंटा मुलाकात हुई और अंबाला शहर में विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई और मेयर सैलजा सचदेवा ने नगर निगम में एनडीसी के नाम पर चल रही भ्रष्टाचारी पर भी नकेल लगाने की मुहिम छेड़ने की बात बताई और साथ ही मुख्यमंत्री नायब सैनी को अंबाला का निमंत्रण दिया और अंबाला शहर में कई विकास कार्य करवाने को लेकर चर्चा की।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने वायदा किया कि वह जल्द ही सैलजा दपंत्ति के निवास पर आएंगे और विकास कार्याें को लेकर कहा कि मेयर सैलजा सचदेवा विकास के प्रोजेक्ट तैयार करें हरियाणा सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है।

वहीं नायब सैनी ने मेयर सैलजा सचदेवा की तारीफ की और कहा कि अंबाला शहर मे मेयर की छवि मजबूत है और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि मेयर के साथ पूरी सरकार खड़ी है और मेयर हरियाणा सरकार के विकास कार्यों की भागीदारी निभा रही है।

मुख्यमंत्री नायब सैनी से मेयर सैलजा सचदेवा की मुलाकात के बाद निगम के कई अधिकारी परेशान नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी को मिलने से पहले सैलजा सचदेवा ने दिल्ली में भी कई भाजपा व आरएसएस के नेताओं से भी शिष्टाचार मुलाकात की थी।