अंबाला शहर में टूटी सड़कों से लोग हो रहे परेशान: अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर रेलवे अंडर ब्रीज की बदहाल हालत ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। जगह-जगह गड्ढों और धूल-मिट्टी से भर चुकी सड़क के कारण लोगों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राष्ट्रपति ने राफेल से उड़ान भरी: 30 मिनट तक आसमान में बिताया समय
गृह मंत्री न होेने पर भी हरियाणा की जनता को अनिल विज से मिलता है इंसाफ
स्थानीय निवासियों का कहना है कि लंबे समय से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। शहर के मुख्य बाजारों, आवासीय इलाकों और कॉलोनियों की सड़कों पर भी बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं।

बारिश के दिनों में ये गड्ढे जलभराव का रूप ले लेते हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी मुश्किल होती है। वहीं, स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी सड़क पार करना किसी जोखिम से कम नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम और संबंधित विभाग को कई बार शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
लोगों का कहना है कि शहर का यह हाल विकास के दावों की पोल खोल रहा है। व्यापारियों का भी कहना है कि टूटी सड़कों के कारण ग्राहकों की आवाजाही कम हो गई है, जिससे व्यापार पर असर पड़ रहा है। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है और जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।