सरकार पर बड़ा आरोप: 8 विधायकों ने कहा अधिकारी हमारी नहीं सुनते

सरकार पर बड़ा आरोप: 8 विधायकों ने कहा अधिकारी हमारी नहीं सुनते: पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा किसी भी पार्टी का विधायक हो उसे सम्मान मिलना चाहिए’’

सांसद कार्तिकेय खुलकर बोले कुलदीप बिश्नोई व किरण चौधरी ने दिया था वोट

अंबाला। (ज्योतिकण): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पांव हाथ लगाकर संस्कारों का परिचय दे रहे हैं वहीं हरियाणा के अधिकारी आज विधायकों के निशाने पर हैं और विधायक आरोप लगा रहे हैं कि अधिकारी उनकी सुनते नहीं हैं जो पब्लिक सर्वेंट लोकतंत्र पर गंभीर प्रहार कर रहे हैं

चाहे विधायक देवेंद्र हंस हों या गोकुल सेतिया हो या रेणू बाला या फिर नरेश सेलवाल या विधायक निर्मल सिंह खुले आम आरोप लगाते हैं कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है वहीं पानीपत के तीसरी बार विधायक प्रमोद विज की भी अधिकारी नहीं सुन रहे जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री और विधानसभा के स्पीकर यह सुनिश्चित करें कि विधायक किसी भी पार्टी का हो वह जनता के प्रतिनिधि हैं और हरियाणा की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा के सदस्य हैं ऐसे में अधिकारी यदि विधायकों की नहीं सुन रहे तो आम जनता की क्या सुनवाई हो रही होगी। वहीं हरियाणाा के पूर्व गृह मंत्री और हरियाणा के पहले ऐेसे विधायक जो लगातार तीसरी बार मंत्री हैं

अनिल विज ने कहा कि विधायक चाहे सत्तापक्ष का हो या विपक्ष का उसकी सुनवाई होनी चाहिए और जो अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे उनका ईलाज सरकार को करना चाहिए ऐसे अधिकारियों को पब्लिक डिलिंग से हटा देना चाहिए जो विधायकों का सम्मान नहीं कर रहे। फिलहाल यह मुद्दा तूल पकड़ता नजर आ रहा अंबाला शहर के विधायक निर्मल सिंह भी लगातार आरोप लगा रहे हैं कि उनके अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे।